ETV Bharat / state

President Shimla Visit: राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1500 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा, चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:08 AM IST

President Droupadi Murmu will visit Shimla by Tomorrow
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आएंगी शिमला

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हिमाचल दौरे पर शिमला आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन पर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 6 भागों में बांटा गया है.

शिमला: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हिमाचल दौरे के लिए शिमला आ रही हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है और राष्ट्रपति के आगमन के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. शहर में अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की गई है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर शिमला शहर को 6 मुख्य सेक्टर में विभाजित किया गया है.

एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मध्यनजर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरा प्लान तैयार है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के समय शहर में 1500 जवान मोर्चा संभालेंगे. इस दौरान सड़कों में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए शोघी, टुटू और छराबड़ा के 3 पॉइंट से वाहनों को व्यवस्थित रूप से शहर में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों, मुख्यतः पर्यटकों के वाहनों के लिए भी व्यवस्थित एंट्री सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर भारी माल ढोने वाले वाहनों को सिर्फ रात के समय में ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए एक बटालियन से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा. वहीं, शहर में ट्रैफिक की समस्या न आए और ट्रैफिक कंट्रोल रहे इसके लिए शहर में 100 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान शहर में ट्रैफिक की समस्या ने पैदा हो इसके लिए पुलिस ने लोगों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति के वाहन सड़क किनारे पर खड़ा है तो उसे हटाया जाए.

पुलिस ने वहान चालकों के लिए चेतावनी स्लिप भी जारी की है. पुलिस द्वारा यह भी साफ कहा गया है कि शिमला में वीवीआईपी का आगमन हो रहा है. अगर किसी भी व्यक्ति की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मिलती है तो पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. हालांकि अवैध रूप से खड़ी गाडियों को तो पुलिस इन दिनों क्रेन से उठा रही है. शहर में जो भी गाड़ी अवैध रूप से खड़ी होती है पुलिस उसे क्रेन से हटा देती है.

ये भी पढ़ें: President Shimla Visit: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 सेक्टर ने बांटा गया शिमला शहर, ट्रैफिक में अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

Last Updated :Apr 18, 2023, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.