ETV Bharat / state

Himachal Roads Condition: PMO ने हिमाचल में सड़कों की ताजा स्थिति पर सरकार से ली रिपोर्ट, पंडोह से कैंची मोड़ कर का होगा ज्वाइंट इंस्पेक्शन

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 6:42 AM IST

हिमाचल में आई आपदा के बाद सड़कों की हालत को लेकर पीएमओ ने राज्य सरकार से रिपोर्ट ली. इसको लेकर प्रधानमंत्री के सलाहकार तरूण कुमार ने हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ वर्चुअली बैठक की. पढ़िए पूरी खबर....(PMO took report on Himachal roads condition)(Himachal disaster) (Himachal Roads Condition).

Himachal Roads Condition
सड़कों की हालत पर पीएमओ की बैठक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश की सड़कों की ताजा स्थिति को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट ली. प्रधानमंत्री के सलाहकार तरूण कपूर की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में सड़कों को हुए नुकसान और अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया.

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत करवाते हुए कहा कि किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के समीप कैंचीमोड़ पर यातायात पूरी तरह से बंद है. उन्होंने प्रदेश के अन्य राजमार्गों की ताजा स्थिति पर भी जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रदेश में बहुमूल्य जीवन सहित सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुई भारी क्षति से भी अवगत करवाया गया. जिस पर प्रधानमंत्री के सलाहकार तरूण कपूर ने आश्वस्त किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीमा सड़क संगठन और राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग के पंडोह से कैंचीमोड़ भाग का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा.

मुख्य सचिव ने कहा कि मंडी एवं कुल्लू जिला प्रशासन को सेब सीजन के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. कुल्लू से मनाली के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एक यातायात योजना तैयार की गई है और सायं 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक की अवधि मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के लिए निर्धारित की गई है. केंद्र की ओर से जिला प्रशासन को निर्माण संबंधी अवधि को बढ़ाने के विकल्प पर विचार करने का सुझाव दिया. ताकि बहाली कार्य को गति प्रदान की जा सके.

प्रबोध सक्सेना ने अवगत करवाया कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्की पुल को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया है. नदी तट पर भू-क्षरण को लेकर राज्य सरकार पंजाब सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है. ताकि इस अंतरराज्यीय पुल को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके. मुख्य सचिव ने कहा कि शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी स्थलों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है. परवाणू के समीप चक्की मोड़ से भी सभी वाहनों के लिए मार्ग खुला है. यहां पर बार-बार भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए, इसके स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है. ताकि यहां निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया जा सके.

मुख्य सचिव ने जोगिंद्रनगर-मंडी के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटरोपी में भारी भूस्खलन के बारे में भी अवगत करवाया और शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नम्होल के समीप हुए भूस्खलन के बाद यहां पर भी यातायात बहाल करने की जानकारी दी. इस बैठक में प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग भरत खेड़ा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: प्रदेश मानसून से 8099 करोड़ का नुकसान, 344 सड़कें अभी भी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.