ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 6:41 PM IST

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की जीरो वेस्टेज को लेकर खूब सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य में कोविड प्रोटोकॉल और टीकाकरण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत करवाया गया है. प्रधानमंत्री को 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , Chief Minister Jairam Thakur
फोटो

शिमला: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल की कोरोना वैक्सीन के सफल अभियान के लिए सराहना की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की जीरो वेस्टेज है और इस बात की प्रधानमंत्री ने खूब सराहना की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक वैक्सीन की 44.16 लाख खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें लगभग 10.45 लाख दूसरी खुराक भी सम्मिलित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य में कोविड प्रोटोकॉल और टीकाकरण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत करवाया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1810 करोड़ रुपए की 210 मेगावाट की लुहरी चरण-1 जलविद्युत परियोजना और 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखने का भी आग्रह किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी देने का भी आग्रह किया.

वीडियो.

उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि इन दोनों पार्कों से न केवल राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर भी सुनिश्चित होंगे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से नागचला, मण्डी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित हवाई अड्डे का लिडार सर्वेक्षण किया जा चुका है और यह हवाई अड्डा न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन विकास को भी बढ़ावा देगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों पर नजर रखे हुए हैं और उनसे कोविड से बचाव के लिए उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने होटल और होम-स्टे मालिकों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी इकाइयों में पर्यटकों का स्वागत करते समय उचित एहतियाती कदम सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.