ETV Bharat / state

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले- केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:23 PM IST

पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कहा कि अब पेगासस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद मोदी सरकार को सत्ता में बैठे रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

Kuldeep Singh Rathore on pm modi
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर.

शिमला: पेगासस जासूसी मामले ( Pegasus snooping case) को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है ओर पीएम मोदी को दोषी करार दिया है और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) खुल गई है. उन्होंने कहा है उच्चतम न्यायालय को इस रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करनी चाहिए.

पीसीसी चीफ ने कहा कि पेगासस जासूसी से विपक्ष के बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, सुरक्षा एजेंसियों, जजों कुछ पत्रकारों व बड़े उद्योगपतियों के फोन हैक कर उनकी जासूसी करने का पुख्ता प्रमाण देश के सामने आ गया है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि इस जासूसी कांड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर दोषी हैं, क्योंकि यह पूरी तरह देशद्रोह का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जहां सत्ता में बैठी सरकार ने लोकतंत्र का हनन करते हुए जासूसी के लिए पेगासस यंत्र खरीदा गया हो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पेगासस से देश के लोकतंत्र को बंधक बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस मामले में देश की संसद व उच्चतम न्यायालय को भी गुमराह करने का पूरा प्रयास किया है, अब जबकि द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद सच्चाई देश के सामने आ गई है, ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार जासूसी के गुनाह से नहीं बच सकती.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब पेगासस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद मोदी सरकार को सत्ता में बैठे रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी से मोदी सरकार ने देश में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन करते हुए लोगों की निजता के अधिकार का हनन किया है. देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ-साथ उन सभी लोगों की जासूसी की है जो देश व लोकतंत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान व स्थान रखते हैं.

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.