ETV Bharat / state

कांग्रेस मुक्त बूथ का सपना छोड़ें BJP प्रभारी, बेरोजगारी व महंगाई कम करने पर दें ध्यान: राठौर

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:45 PM IST

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा 'मेरा बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना छोड़ने की नसीहत दी है और कहा कि कांग्रेस देश की ऐसी पार्टी है, जिसने देश को गुलामी से आजाद करवाया. देश की आजादी में ना तो भाजपा का और ना ही संघ का कोई योगदान है और आज देश को विकास के शिखर पर ले जाने में कांग्रेस सरकार का ही हाथ रहा है.

kuldeep rathore
kuldeep rathore

शिमला: हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा 'मेरा बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना छोड़ने की नसीहत दी है और कहा कि कांग्रेस देश की ऐसी पार्टी है, जिसने देश को गुलामी से आजाद करवाया. देश की आजादी में ना तो भाजपा का और ना ही संघ का कोई योगदान है और आज देश को विकास के शिखर पर ले जाने में कांग्रेस सरकार का ही हाथ रहा है.

अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाती है बीजेपी

कुलदीप राठौर ने कहा कि अविनाश राय खन्ना मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होने वाले हैं. आज देश में जो विपदा पड़ी है, वह सब भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाती रहती है. कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा की हमेशा से अधिनायक वादी सोच रही है, जो केवल अपने बारे में ही सोचती है. लोकतंत्र में विपक्ष एक महत्वपूर्ण अंग होता है जिसकी भूमिका को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता.

वीडियो.

देश में तानाशाही लाने का इरादा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने खन्ना से पूछा कि क्या भाजपा देश में विपक्ष को समाप्त कर एक पार्टी शासन की व्यवस्था कायम करके देश में तानाशाही लाने का इरादा तो नहीं रखती है. अगर ऐसा कुछ है तो भाजपा के यह मंसूबे इस देश में लोकतंत्र को कमजोर करने के स्पष्ट संकेत हैं.

भाजपा की नीतियों ने देश को किया बर्बाद

कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है. आज देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि उसे सत्ता का अहंकार छोड़ लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए देश को गरीबी बेरोजगारी बढ़ती महंगाई व करोना से मुक्त करवाने के प्रयास करने चाहिए.

पढ़ें: नाबालिग को अगवा करने के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.