ETV Bharat / state

जुब्बल-रोहड़ू के मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाएं संभालेंगी कमान, सुरक्षा से लेकर पोलिंग तक की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 9:48 PM IST

नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतार्पूवक करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभाएंगी.

polling station rohru
जुब्बल और रोहड़ू के पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला कर्मी तैनात

रोहड़ू: जिला प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण देते हुए इस बार नगर निकाय चुनावों को करवाने का दायित्व महिलाओं को दिया है. उपमंडल के तहत नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतार्पूवक करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभाएंगी.

उपमंडल रोहड़ू में दो जगहों पर दस जनवरी को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती कर दी है. नगर निकाय चुनावों शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार महिलाओं की तैनाती की गई है. महिलाएं ही मतदान केंद्रों का सारा कार्यभार संभालेंगी.

वीडियो.

12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाएं की तैनात

नगर परिषद रोहड़ू के सात वार्डों के लिए कुल पांच मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 21 महिलाओं की तैनाती की गई है. वहीं, नगर पंचायत जुब्बल में सात वार्डों में सात मतदान केंद्र रखे गए हैं, जिसमें 28 महिलाएं तैनात की गई हैं.

मतदान केंद्रों में मात्र महिलाएं ही तैनात

रिटर्निंग ऑफिसर एंव एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि पहली बार उपमंडल के नगर निकाय चुनावों की जिम्मेवारी महिलाओं को दी गई है. सभी मतदान केंद्रों में मात्र महिलाएं ही तैनात रहेगी. इस पहल से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.