ETV Bharat / state

ठियोग की संधु पंचायत में एक मजदूर की अचानक मौत, सीने में उठा था दर्द

author img

By

Published : May 16, 2021, 7:38 PM IST

ठियोग की संधु पंचायत में रविवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई. सुबह उक्त व्यक्ति जैसे ही वो उठा तो अचानक उसके सीने में दर्द उठा. जिसके बाद उसने अपने साथियों से ये बात कही और अस्पताल जाने के लिए कहा. जल्दबाजी में सभी साथ के लोग दवा के लिए बाजार दौड़े और अस्पताल जाने की बातें करने लगे. जितने में बाजार से दवा आती उस व्यक्ति की सांसें थम गई थी.

One laborer dies in the sandhu of Theog, ठियोग के संधू में एक मजदूर की मौत
फोटो.

ठियोग: कोरोना काल का ये दौर ही ऐसा है कि कब किसकी सांसें थम जाए पता ही नहीं चल रहा. ताजा मामला ठियोग की संधु पंचायत का है जहां रविवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई. रविवार की सुबह उक्त व्यक्ति जैसे ही वो उठा तो अचानक उसके सीने में दर्द उठा. जिसके बाद उसने अपने साथियों से ये बात कही और अस्पताल जाने के लिए कहा. जल्दबाजी में सभी साथ के लोग दवा के लिए बाजार दौड़े और अस्पताल जाने की बातें करने लगे. जितने में बाजार से दवा आती उस व्यक्ति की सांसें थम गई थी.

मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है

अब ये व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने से मरा या कोरोना से इस सवाल का जबाव तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और संधु में एक ठेकेदार के पास काम करता था. मृतक जहां से (धमण्डरी) 26 अप्रैल को संधु आया था वहां कोरोना के काफी मामले सक्रिय हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

परिजनों को इसकी सूचना दी गई है

इस बारे में पंचायत के उप प्रधान प्रदीप सूद को खबर मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने सभी से पूरी जानकारी जुटाई और पुलिस थाना ठियोग को इस बारे में सूचित किया. थाना ठियोग से पुलिस के जवान बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे और सभी से पूछताछ कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है.

शव का कोरोना टेस्ट होगा

बहरहाल मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ठियोग अस्पताल ले गई जहां उसका कोरोना टेस्ट होगा और साथ ही उसके साथ रह रहे सभी मजदूरों का भी. जिससे ये पता चल पाए कि व्यक्ति की कोरोना से तो मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- 8 माह की गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण से मौत, नाहन मेडिकल काॅलेज में थी उपचाराधीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.