साल के आखिरी दिन सुखविंदर सरकार ने बदले अफसर, फेरबदल को लेकर देर रात तक 13 आर्डर

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:15 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने अफसरों के फेरबदल, अतिरिक्त कार्यभार व प्रमोशन आदि को लेकर शनिवार को कुल 13 आर्डर (Officers Transfer in Himachal) किए. हालांकि, रात साढ़े नौ बजे तक नए मुख्य सचिव से जुड़ा कोई आदेश नहीं आया. क्योंकि हिमाचल के हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान आज रिटायर हो गए हैं. ऐसे में कल से मुख्य सचिव का पद खाली हो गया है, जिसके लिए कई अधिकारी इसकी रेस में हैं.

शिमला: साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को हिमाचल की सुखविंदर सिंह (CM sukhvinder singh sukhu) सरकार ने अफसरों के फेरबदल, अतिरिक्त कार्यभार व प्रमोशन आदि को लेकर कुल 13 आर्डर (Officers Transfer in Himachal) किए. हालांकि रात साढ़े नौ बजे तक नए मुख्य सचिव से जुड़ा कोई आदेश नहीं (New chief secretary of Himachal) आया. सीएम सुखविंदर सिंह देर रात भी कार्यालय में थे. फिलहाल, शनिवार 31 दिसंबर को सीएम सुखविंदर सिंह की सरकार कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से आज के कुछ अंतिम आदेशों में से एक आदेश ये भी था. सरकार ने 2010 बैच के आईएएस सुदेश मोक्टा, इसी बैच के आईएएस युनूस, सीपी वर्मा, संदीप कुमार, अमरजीत सिंह सिंह को लेवल-13 की प्रमोशन दी है. इसके अलावा 2019 बैच की आईएएस रितिका, राहुल जैन व नवीन तंवर को भी प्रमोट कर लेवल-11 का टाइम स्केल दिया है. साथ ही 2014 बैच के 13 आईएएस को लेवल 12 का टाइम स्केल दिया है.

इन अफसरों में डॉ. निपुण जिंदल, आबिद हुसैन, आशुतोष गर्ग, अरिंदम चौधरी, रोहित जम्वाल, डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, रुपाली ठाकुर, रामकुमार गौतम, पंकज राय, प्रदीप ठाकुर का नाम शामिल है. शनिवार को जारी आदेश में वर्ष 2003 बैच की आईएएस एम. सुधा देवी स्वास्थ्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगी. इसी तरह 2013 बैच के आईएएस हेमराज बैरवा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम का कार्यभार अतिरिक्त कार्यभार के रूप में देखेंगे.

सरकार ने शनिवार को ही आईएएस रजनीश को रिलीव करने से जुड़े आदेश भी जारी किए. वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं. साथ ही पांच एचएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें 2007 बैच के अक्षय सूद को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर लगाया गया है. 2011 बैच के एचएएस अफसर ज्ञान सागर नेगी को सीएम कार्यालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है. बलवान चंद को राजस्व विभाग में चीफ सैटलमेंट कमिश्नर लगाया गया है. सुनील वर्मा को शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. केवल शर्मा सोलन जिला उद्योग केंद्र के जीएम के पद से लायकराम वर्मा को रिलीव करेंगे. वे इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे.

सरकार ने अनिल कुमार कटोच को प्रमोट कर सरकार में डिप्टी सचिव बनाया गया है। इसी तरह दिनेश कुमार को प्रमोट कर अवर सचिव लगाया गया है. सुखविंदर सरकार ने पंकज ललित को भाषा विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. एचएएस अफसर किशन चंद को आरटीओ मंडी के पद की जिम्मेदारी दी गई है। वे इस पद से एचएएस अफसर पंकज शर्मा को भारमुक्त करेंगे. अलाउदीन मोहम्मद को मुख्य सचिव कार्यालय से तब्दील कर डिप्टी सीएम कार्यालय में लगाया गया है. खबर लिखे जाने तक सरकार ने नए मुख्य सचिव को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: नए साल की पूर्व संध्या पर माल रोड पहुंचे CM सुक्खू, लोगों का जाना हाल, स्कैंडल पर चखा पान का स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.