हिमाचल में ओल्ड पेंशन बहाली के बाद NPS कर्मियों ने मनाया जश्न, सरकार का जताया आभार

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:03 PM IST

restoration of OPS in Himachal

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को मंजूरी देने के बाद प्रदेश में जश्न का माहौल है. एनपीएस कर्मचारी नाटी डालकर, मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. (restoration of OPS in Himachal)

हिमाचल में ओल्ड पेंशन बहाली

किन्नौर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा ओपीएस बहाली की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. कर्मचारी नाच गाकर, मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. किन्नौर जिले के एनपीएस कर्मचारियों ने राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट की अगुवाई में रिकांगपिओ में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और रिकांगपिओ मुख्य चौक पर पटाखे फोड़कर और नाटी डालकर जश्न मानाया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार का आभार भी जताया. (restoration of OPS in Himachal)

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एनपीएस राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओपीएस बहाली को मंजूरी दी गई है. यह प्रदेश के कर्मचारियों के आंदोलन की जीत है और इससे करीब 1 लाख 36 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने पूर्व भाजपा सरकार से भी ओपीएस बहाली की मांग की थी और इसके लिए कर्मचारियों द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन भी किए लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को पूरा नहीं किया. लेकिन अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ओपीएस को मंजूरी देने के बाद कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हिमाचल प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा और मुख्यमंत्री को पेंशन पुरुष के नाम से जाना जाएगा. (NPS workers celebrate)

कुल्लू में भी कर्मचारियों ने मनाया जश्न: वहीं, कुल्लू में एनपीएस कर्मचारियों ने नाटी डालकर जश्न मनाया. सुक्खू सरकार जिंदाबाद के नारों से भी कुल्लू गूंज उठा. इसके बाद सभी कर्मचारी नाटी में झूम उठे और खूब जश्न मनाया. इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष विनोद डोगरा कहा कि उनकी लंबे अरसे से चली आ रही मांग सुक्खू सरकार ने बहाल कर दी है.

उन्होंने कहा कि 15 मई 2003 को एनपीएस का काला कानून लाया गया था और उसके बाद कर्मचारी सड़कों पर थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि सरकार आते ही पहली केबिनेट की बैठक में ओपीएस बहाल होगी और कांग्रेस सरकार ने अपना वादा निभाया है. जिससे प्रदेश भर के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है और अब कर्मचारी सुरक्षित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की भांति कुल्लू जिला में भी ओपीएस की बहाली को लेकर बड़ा सम्मेलन होगा. इस अवसर पर जिला पर के पदाधिकारियों ने जश्न में भाग लिया और कहा कि आज 19 वर्षों बाद उनकी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुक्खू सरकार इसी तरह के जनहित के निर्णय लेंगे.

ये भी पढे़ं: Himachal Cabinet: लोहड़ी पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हिमाचल में OPS बहाल

Last Updated :Jan 13, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.