ETV Bharat / state

अमित शाह से हिमाचल के हक की मांग रखेंगे जयराम, आज चंडीगढ़ में होगी बैठक

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:28 AM IST

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आज अमित शाह के समक्ष हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर अपनी मांगें रखेंगे.बैठक में दो केंद्रशासित प्रदेश हिमाचल समेत पांच राज्य भाग लेंगे.

फाइल फोटो

शिमला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष हिमाचल के हितों को प्रभावी तरीके से उठाने के अफसरशाही ने पूरी तैयारी कर ली है. 20 सितंबर को चंडीगढ़ में होने जा रही उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह अध्यक्षता करेंगे.

इसी बैठक में बीबीएमबी में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का बकाया, जल और ऊर्जा की शेयरिंग का मामला, पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से फैल रहे प्रदूषण की बात को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रभावी रूप से उठाने की कोशिश कर सकते हैं. इस बैठक में मंत्री महेंद्र सिंह और मुख्य सचिव सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

परिषद में हिमाचल प्रदेश सहित हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल हैं. इस बैठक में उत्तरीय क्षेत्र के तहत आने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, कछ अन्य मंत्री, मुख्य सचिव और केंद्र एवं राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहते हैं.

राज्य पुनर्गठन अधिनियम,1956 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषद जिनमें मध्य, पश्चिमी, उत्तरी दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों की स्थापना की गई है. ये क्षेत्रीय परिषद सलाहकार निकाय हैं और परिषद में प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य अथवा संघ शासित प्रदेश किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं.

Intro:अमित शाह से हिमाचल के हक की मांग रखेंगे जयराम.

शिमला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष हिमाचल के हितों को प्रभावी तरीके से उठाने के अफसरशाही ने पूरी तैयारी कर ली है. 20 सितंबर को चंडीगढ़ में होने जा रही उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह अध्यक्षता करेंगे और इसी बैठक में बीबीएमबी में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का बकाया, जल और ऊर्जा की शेयरिंग का मामला, पडोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से फैल रहे प्रदूषण की बात को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रभावी रूप से उठाने की कोशिश कर सकते हैं. इस बैठक में मंत्री महेंद्र सिंह और मुख्य सचिव सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.Body:

परिषद में हिमाचल प्रदेश सहित हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल हैं। इस बैठक में उत्तरीय क्षेत्र के तहत आने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, कछ अन्य मंत्री, मुख्य सचिव और केंद्र एवं राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहते हैं.

राज्य पुनर्गठन अधिनियम,1956 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषद जिनमें मध्य, पश्चिमी, उत्तरी दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों की स्थापना की गई है का गठन किया गया था. ये क्षेत्रीय परिषद सलाहकार निकाय हैं और परिषद् में प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य अथवा संघ शासित प्रदेश किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.