ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:14 AM IST

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

आज की बड़ी खबरें, news today.
आज की बड़ी खबरें.

  • 10 जिलों में रविवार को सजेगा जयराम सरकार का जनमंच

करीब 11 महीने के बाद हिमाचल प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जयराम सरकार का 22 वां जनमंच कार्यक्रम है. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. कांगड़ा और मंडी में 15 दिन के भीतर 2-2 जनमंच कार्यक्रम होंगे.

janmanch program in himachal.
आज जयराम सरकार का जनमंच. ( फाइल फोटो)
  • तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अर्जुन मार्क ए1 टैंक को भारतीय सेना को सौंपेंगे.

PM Narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
  • 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेश में आज 6.5 लाख बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के बाद देशभर में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.

polio drop.
हिमाचल में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक. ( फाइल फोटो)
  • पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की आज दूसरी बरसी है. पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों शहीद हो गए थे. हमले में कई जवान घायल भी हुए. सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप स्थित स्मारक पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Pulwama terror attack second anniversary
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी. (फाइल फोटो)
  • पंजाब निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान

पंजाब निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा और 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.

concept image.
कॉन्सेप्ट इमेज.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

आज से दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. राज्यसभा सांसद आज ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.

Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)
  • तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

IRCTC की मुंबई-अहमदाबाद और लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें आज से एक बार फिर से शुरू होंगी. रेलवे की ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Tejas Express train
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन.
  • स्वदेश आएंगे 18 भारतीय नाविक

चीनी बंदरगाह पर फंसे 18 भारतीय नाविकों की आज स्वदेश आएंगे. नाविक चीनी बंदरगाह पर करीब 6 महीने से फंसे हुए थे.

  • वैलेंटाइन-डे के विरोध में शिवसेना की रैली

मध्य प्रदेश के सागर में आज शिवसेना के कार्यकर्ता वैलेंटाइन-डे के विरोध में शहर भर में रैली निकालेंगे. इससे पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों को सलाह दी थी कि वैलेंटाइन डे के दिन घर पर ही रहें तो बेहतर होगा.

Shiv Sena protest
वैलेंटाइन-डे के विरोध में शिवसेना की रैली. (फाइल फोटो)
  • टेस्ट मैच का दूसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का दूसरा दिन है. शनिवार को स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे.

Test Series
टेस्ट मैच का दूसरा दिन.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन स्पेशल: विदेशी मेम का अमर प्रेम, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.