ETV Bharat / state

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:57 AM IST

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री धर्मशाला में आज करेंगे प्रेसवार्ता. हिमाचल में 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम. हिमाचल में कोविड के 139 नए मामले. पीएम नरेंद्र मोदी आज 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक प्लेटफॉर्म की शुरूआत करेंगे. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगी शामिल. पढ़ें आज किन खबरों पर रहेगी नजर

news today
न्यूजटुडे

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री धर्मशाला में आज करेंगे प्रेसवार्ता

धर्मशाला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आज प्रेसवार्ता करेंगे.

Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री. फाइल फोटो

हिमाचल में 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि, इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

Ridge ground
रिज मैदान. फाइल फोटो

हिमाचल में कोविड के 139 नए मामले

हिमाचल में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3636 हो गया है.

corona cases
प्रतीकात्मक तस्वीर.

पीएम नरेंद्र मोदी आज 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक प्लेटफॉर्म की शुरूआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के ईमानदार करदाताओं के लिए एक प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे. स्वतंत्रता दिवस से पहले आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे.

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगी शामिल

केंद्र सरकार आज 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी हिस्सा लेंगे, जबकि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे.

Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. फाइल फोटो

बेंगलुरु हिंसा: अब तक 145 लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. हिंसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

Design photo
डिजाइन फोटो

विश्व अंगदान दिवस आज

आज विश्व अंगदान दिवस है. हर साल 13 अगस्त को अंगदान दिवस मनाया जाता है. दरअसल, अंगदान दिवस को मनाने का उद्देश्य इंसान को मृत्यु के बाद अंगदान करने की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना मात्र है, ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके.

World Organ Donation Day
प्रतीकात्मक तस्वीर.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का आज होगा अंतिम संस्कार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. राजीव त्यागी का अंतिम संस्कार आज हिंडन नदी के किनारे स्थित श्मशानघाट पर होगा.

Rajiv Tyagi
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी. फाइल फोटो

लद्दाख में तैनात 2 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर

चीन के साथ जारी विवाद के बीच लद्दाख में 2 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉटर तैनात किए गए हैं. इन्हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है. एचएएल ने दावा किया है कि ये दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं. इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के एलान के बाद स्वदेशी से सेना मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Light combat chopper
हेलिकॉप्टर. फाइल फोटो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.