ETV Bharat / state

55,92,828 मतदाता चुनेंगे नई सरकार, युवाओं के हाथ में नेताओं की किस्मत की चाबी

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है. ऐसे में हिमाचल में 55,92,828 मतदाता नई सरकार को चुनेंगे. बता दें कि हिमाचल में कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Voters in Himachal)

Himachal Assembly Election 2022
55,92,828 मतदाता चुनेंगे नई सरकार
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:40 AM IST

शिमला: हिमाचल में 55,92,828 मतदाता नई सरकार को चुनेंगे. अबकी बार युवाओं के हाथों में नेताओं की किस्मत की चाबी रहेगी. इस बार के चुनावों में 18-19 वर्ष की आयु के 1,93,106 युवा नई सरकार को चुनेंगे. हिमाचल में कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं. ये मतदाता अबकी बार 412 प्रत्याशियों को चुनेंगे. इन प्रत्याशियों में 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Voters in Himachal)

हिमाचल में मतदाताओं की संख्या
महिला मतदाता27,37,845
पुरुष मतदाता28,54,945
थर्ड जेंडर38
कुल मतादाताओं की संख्या 55,92,828

जोगिंद्रनगर में सबसे ज्यादा तो चुराह, द्रंग, लाहौल में सबसे कम प्रत्याशी- प्रदेश में प्रत्याशियों की संख्या को देखें तो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि सबसे कम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति और मंडी जिले का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है.

जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी और स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है.

बिलासपुर के पीयूष कांगा सबसे युवा प्रत्याशी- हिमाचल में चुनाव लड़ रहे 412 प्रत्याशियों में सबसे कम आयु के पीयूष कांगा (26) बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जबकि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के चैतन्य (28), नाचन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जबना (29), भरमौर विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल जन क्रांति पार्टी की पूजा (29) नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की मनीषा (30), करसोग विधानसभा क्षेत्र से सी.पी.आई (एम) के किशोरी लाल (31), शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह (33) और करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप राज (34) युवा प्रत्याशी हैं. (Piyush Youngest Candidate From Kangra)

डॉ. धनीराम शांडिल हिमाचल के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी- हिमाचल में उम्रदराज प्रत्याशियों में सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. धनी राम शांडिल (82 ) सबसे ज्यादा उम्र के हैं. वहीं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार (78), पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर (77), द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कौल सिंह ठाकुर (76), भरमौर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के ठाकुर सिंह भरमौरी (75), बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के किशोरी लाल (75) चुनाव मैदान में हैं. (Dhani Ram Shandil Aged Candidate in Himachal)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 55 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, 18-19 साल के 1.93 लाख वोटर

शिमला: हिमाचल में 55,92,828 मतदाता नई सरकार को चुनेंगे. अबकी बार युवाओं के हाथों में नेताओं की किस्मत की चाबी रहेगी. इस बार के चुनावों में 18-19 वर्ष की आयु के 1,93,106 युवा नई सरकार को चुनेंगे. हिमाचल में कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं. ये मतदाता अबकी बार 412 प्रत्याशियों को चुनेंगे. इन प्रत्याशियों में 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Voters in Himachal)

हिमाचल में मतदाताओं की संख्या
महिला मतदाता27,37,845
पुरुष मतदाता28,54,945
थर्ड जेंडर38
कुल मतादाताओं की संख्या 55,92,828

जोगिंद्रनगर में सबसे ज्यादा तो चुराह, द्रंग, लाहौल में सबसे कम प्रत्याशी- प्रदेश में प्रत्याशियों की संख्या को देखें तो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि सबसे कम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति और मंडी जिले का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है.

जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी और स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है.

बिलासपुर के पीयूष कांगा सबसे युवा प्रत्याशी- हिमाचल में चुनाव लड़ रहे 412 प्रत्याशियों में सबसे कम आयु के पीयूष कांगा (26) बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जबकि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के चैतन्य (28), नाचन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जबना (29), भरमौर विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल जन क्रांति पार्टी की पूजा (29) नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की मनीषा (30), करसोग विधानसभा क्षेत्र से सी.पी.आई (एम) के किशोरी लाल (31), शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह (33) और करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप राज (34) युवा प्रत्याशी हैं. (Piyush Youngest Candidate From Kangra)

डॉ. धनीराम शांडिल हिमाचल के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी- हिमाचल में उम्रदराज प्रत्याशियों में सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. धनी राम शांडिल (82 ) सबसे ज्यादा उम्र के हैं. वहीं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार (78), पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर (77), द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कौल सिंह ठाकुर (76), भरमौर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के ठाकुर सिंह भरमौरी (75), बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के किशोरी लाल (75) चुनाव मैदान में हैं. (Dhani Ram Shandil Aged Candidate in Himachal)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 55 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, 18-19 साल के 1.93 लाख वोटर

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.