ETV Bharat / state

मंत्री धनी राम शांडिल बोले- अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वृद्ध जनों के कल्याण के लिए सरकार कर रही काम

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:21 PM IST

Minister Dhani Ram Shandil
Minister Dhani Ram Shandil

मंत्री धनी राम शांडिल ने आज ढली के विशेष योग्यता संस्थान और नारी सेवा संस्थान मशोबरा व वृद्ध आश्रम बसंतपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वृद्ध जनों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. (Minister Dhani Ram Shandil) (Women Service Institute Mashobra) (old age home Basantpur) (Dhali Special Ability Institute)

शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल ने आज ढली के विशेष योग्यता संस्थान और नारी सेवा संस्थान मशोबरा व वृद्ध आश्रम बसंतपुर का निरीक्षण किया और यहां रहने वालों की समस्याएं जानीं. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में सुखाश्रय योजना को प्रदेश में लागू किया है. उन्होंने कहा कि विशेषकर अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वृद्ध जनों के कल्याण के लिए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष आरम्भ किया है.

इस कोष में प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों और कांग्रेस के सभी विधायकों ने सहायता प्रदान की है. मंत्री शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा ढली के विशेष योग्यता संस्थान और नारी सेवा सदन मशोबरा का निरीक्षण भी किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जहां सुखाश्रय सहायता कोष को प्रदेश में शुरु किया है वहीं उनके द्वारा अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए आयु को बढ़ाकर 27 वर्ष की गई है और 4 बिस्वा जमीन देने की बात भी कही है. इन बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

मंत्री धनी राम शांडिल ने ढली के विशेष योग्यता संस्थान और नारी सेवा संस्थान मशोबरा व वृद्ध आश्रम बसंतपुर का निरीक्षण किया
मंत्री धनी राम शांडिल ने ढली के विशेष योग्यता संस्थान और नारी सेवा संस्थान मशोबरा व वृद्ध आश्रम बसंतपुर का निरीक्षण किया

छात्र के साथ संवाद कर संस्थान की कमियों के बारे में जाना: विशेष योग्यता संस्थान ढली में कर्नल धनी राम शांडिल ने एक छात्र के साथ संवाद किया. उन्होंने संस्थान के प्रधानाचार्य को स्टाफ की कमी का पूर्ण विवरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विषय में लिखित निर्देश भी दिए. उन्होंने संस्थान की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने नारी सेवा सदन मशोबरा के निरीक्षण के दौरान कहा कि इस संस्थान में 3 हिमाचल और 17 बाहरी राज्यों की नारियां सेवा सदन में रह रही है. उन्होंने इस दौरान नारी सेवा सदन की सभी महिलाओं के साथ बातचीत भी की. संस्थान की महिलाओं द्वारा प्रार्थना भी की गई.

मंत्री शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुखाश्रय योजना को लागू किया है
मंत्री शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुखाश्रय योजना को लागू किया है

मंत्री ने वृद्ध आश्रम बसंतपुर के निरीक्षण के दौरान कहा कि मकर संक्रांति के दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्दर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणा के तहत इस वृद्ध आश्रम के निरीक्षण के दौरान हर वर्ष प्रति व्यक्ति को गर्मी और सर्दी के लिए 10 हजार रुपये दिया जाएगा और हर वर्ष इनको तीर्थ स्थान एवं अन्य पर्यटन स्थलों में घुमाने ले जाया जाएगा तथा थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा और हर त्यौहार में फेस्टिवल अलाउंस प्रति व्यक्ति 500 रुपये इनके खाते में डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले प्रति व्यक्ति 4 जोड़ी कपड़े के दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब मुख्यमंत्री द्वारा 6 जोड़ी कर दिया गया है. इस वृद्ध आश्रम में लगभग 49 वृद्धजन है. इस अवसर पर राज्य समाज कल्याण बोर्ड सचिव जीवन सिंह नेगी, उप-निदेशक कल्याण विभाग सुरेश शर्मा, उप-निदेशक सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग वंदना चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करना दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री इस तरह के बयान से करें परहेज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.