ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा सत्र: विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 6:14 PM IST

live page of assembly session
फोटो.

15:57 August 03

विधानसभा की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

13:48 August 03

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पन्नू जैसे लोग विदेश में रहकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सदन में कहा कि कोई भी ऐसी ताकत हिमाचल जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश में सफल नहीं हो सकती. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पन्नू जैसे लोग विदेश में रहकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल देश का अखण्ड हिस्सा है. उन्होंने कहा राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्री से बात करके ऐसे तत्वों को सख्ती से कुचले.

ये भी पढ़ें: Landslide in sirmaur: संगड़ाह-हरिपुरधार पर भारी लैंडस्लाइड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

13:45 August 03

सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में झंडा न फहराने देने की धमकी मामले में वक्तव्य दिया.

झंडा न फहराने देने की धमकी के संदर्भ में सीएम जयराम ठाकुर सदन में वक्तव्य दिया. सीएम ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ दिन से विचित्र स्थिति देखने को मिली है. स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश और प्रदेश आजादी का त्यौहार मनाते हैं, तिरंगा फहराया जाता है, लेकिन कुछ सिरफिरे लोगों ने हिमाचल के नेताओं को धमकी भरे कॉल आये हैं.

सीएम ने कहा कि जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ प्रदेश की जनता ने देश और तिरंगे के प्रति अपना प्यार और समर्थन दिया. सभी इस धमकी के खिलाफ खड़े हैं और भर्त्सना करते हैं. पहले तो मेरे नाम धमकी भरा संदेश भेजा गया, फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सहित कांग्रेस के कई नेताओं को धमकी भरे कॉल आये.

सीएम ने कहा कि वे ऐसी धमकी सिख फॉर जस्टिस ने दी है. ये धमकी खालिस्तान समर्थकों की तरफ से है. इस मामले में पुलिस जांच की जा रही है.साथ ही सभी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. चौकसी बरती जा रही है. 31 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है. सीएम जयराम ने कहा इस मामले में रॉ और आईबी को भी सूचित किया गया है. सीएम ने कहा कि हम सभी तिरंगे की शान के लिए जान भी देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:  तीन साल में लगे 1452 नए उद्योग, 10 हजार 455 लोगों को रोजगार मिला

12:14 August 03

कांग्रेस सदस्य सदन में आ गये हैं. बता दें कि नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के सदस्य सदन से बाहर चले गये थे.

11:31 August 03

विधायक परमजीत सिंह ने सदन में बीबीएन के उद्योगों में हिमाचल के युवाओं को रोजगार के बारे में प्रश्न पूछा. उन्होंने पूछा कि बीबीएन के उद्योगों में कितने हिमाचलियों को रोजगार मिला है. विधायक ने सवाल उठाया कि बीबीएन के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उद्योग मालिक इन्हें नियुक्त करने से मना कर देते हैं.

विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industry Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि इस बारे में जानकारी एकत्र जा रही है. इसके अलावा प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि 70 प्रतिशत हिमाचलियों को ही हिमाचल के उद्योगों ने रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगेंगे 2 लाख से ज्यादा फलदार पौधे, मंत्री खुद कर रहे हैं निगरानी

11:26 August 03

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुबह 9:40 और विपक्ष की तरफ से नियम 67 मिला था. सांसद की मौत के मामले में चर्चा चाहते थे. ये नियम 67 की परिधि में नहीं आता. विपक्ष वेल में नारेबाजी कर रहा है. शोर शराबे के बीच प्रश्नकाल जारी है. नारेबाजी के बीच अध्यक्ष सदन की परंपरा का हवाला दे रहे हैं. विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए बाहर गए

11:21 August 03

सीएम के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं

अध्यक्ष ने कहा कि सीएम ने जवाब दे दिया है. लेकिन, विपक्ष सन्तुष्ट नहीं है. जगत नेगी कह रहे हैं कि चार महीने का समय हो गया अभी तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आयी. मुकेश अग्निहोत्री कर रहे हैं कि सीएम ने बोला है कि ये हमारी जुरीडिक्शन में नहीं है, इसका क्या कर्थ है. विपक्ष कह रहा है कि सीबीआई जांज की सिफारिश की जाए. 

11:17 August 03

रामस्वरूप हमारे दल के सांसद थे: सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रामस्वरूप हमारे दल के सांसद थे. उनकी मौत से सब दुखी हैं. सांसद की मौत दिल्ली में हुई, जो हमारी जुरीडिक्शन का मामला में नहीं आता. दिल्ली में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है और ये जांच जारी है. सांसद के परिजनों से विस्तार से बात हुई है. परिजन पहले कोई जांच नहीं चाहते थे और कहा कि दिल्ली में जांच तेज हो. अब उनके बेटे ने जांच की मांग की है. अभी परिजन कह रहे हैं कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते. हमने पार्टी नेतृत्व से बात की है. परिजनों से आग्रह किया है कि यदि कोई शंका है तो आप सरकार से कहें. सीएम ने कहा कि विपक्ष की चिंता को वे समझते हैं. अभी क्राइम ब्रांच की जांच का इंतजार करना चाहिए. 

11:11 August 03

मुकेश अग्निहोत्री और सुरेश भारद्वाज में नोक झोंक शुरू

सुरेश भारद्वाज ने आपत्ति जताई कि बिना अध्यक्ष की अनुमति बोलना नियमों के खिलाफ. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्मी हीरो सुशांत की मौत की जांच होती है, 18 लाख लोगों के प्रतिनिधि की मौत की जांच क्यों नहीं. इसे लेकर मुकेश अग्निहोत्री और सुरेश भारद्वाज में नोक झोंक शुरू हो गई. सुरेश भारद्वाज बोले ये मसला नियम 67 के तहत नहीं आता.

11:06 August 03

सदन में शोर-शराबा शुरू

कांग्रेस की तरफ से जगत नेगी ने नियम 67 के तहत अपनी बात कहने की अनुमति मांगी. सांसद राम स्वरूप की मौत के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट न आने की बात कही. सदन में शोर-शराबा शुरू करते हुए कांग्रेस के कई सदस्य सीट पर खड़े हुए.

10:29 August 03

सदन के दूसरे दिन विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में भी चले गए.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व सदस्यों मोहन लाल, राम सिंह, अमर सिंह को भी सदन में सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Aug 3, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.