ETV Bharat / state

Himachal Congress Committee: हिमाचल कांग्रेस कमेटी गठित, सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह समेत 25 नेता शामिल, यहां देखें लिस्ट

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:36 AM IST

Himachal Congress Committee
हिमाचल कांग्रेस कमेटी गठित

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है और चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस हाईकमान द्वारा हिमाचल में कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के लिए कमेटी का गठन किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, सीएम सुक्खू, प्रतिभा सिंह सहित 25 नेता शामिल हैं. (Himachal Congress Committee Formed) (Himachal Congress)

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए राजनीतिक मामलों की कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कुलदीप राठौर सहित 25 नेता कमेटी में कमेटी में लिए गए.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां: कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से हिमाचल के लिए राजनीतिक मामलों की कमेटी की अधिसूचना जारी की है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के दिल्ली दौरे के दौरान राजनीतिक मामलों की कमेटी गठित की गई है. प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं मुलाकात की है. इस दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.

Himachal Congress Committee
हिमाचल कांग्रेस कमेटी लिस्ट

राजनीतिक मामलों के लिए कांग्रेस कमेटी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणु गोपाल की ओर से हिमाचल में राजनीतिक मामलों की कमेटी की अधिसूचना जारी की गई. राजनीतिक मामलों की कमेटी में पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सहित 25 नेता शामिल किए गए हैं. कमेटी में तीन कैबिनेट मंत्रियों डॉ. धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान को भी शामिल किया गया है. कमेटी में दो सीपीएस आशीष बुटेल और रामकुमार चौधरी को भी लिया गया है.

ये नेता भी कमेटी में किए शामिल: वहीं, इस कमेटी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विप्लव ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, कुलदीप सिंह राठौर को भी शामिल किया गया है. विधानसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता आशा कुमारी और ठाकुर सिंह भरमौरी, रामलाल ठाकुर के अलावा पूर्व मंत्री रंगीला राम राव को भी इस कमेटी में जगह दी गई है. इनके अलावा कमेटी में विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, विनय कुमार, नंद लाल, राजेश धर्माणी, भवानी सिंह पठानिया, रवि ठाकुर को शामिल किया गया है. राजनीतिक मामलों की कमेटी हिमाचल में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी. यह कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति, समन्वय और चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Vikramaditya Singh vs Sunder Singh Thakur: विक्रमादित्य सिंह और CPS सुंदर सिंह ठाकुर के बीच नजर आई तल्खी, वायरल हो रहा बहस का वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.