ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट को बताया जनहितैषी, बोले: देश के करोड़ों लोगों को टैक्स से मिली राहत

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:28 PM IST

Jairam Thakur on Union Budget: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से भारत आर्थिक तौर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा. (Leader of Opposition Jairam Thakur)

Jairam Thakur on Union Budget
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

केंद्रीय बजट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया.

शिमला: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने संसद में बजट पेश किया. संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल में यह पहला बजट है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर सशक्त कदम और आम जन के हितों को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से भारत आर्थिक तौर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्धन, ग्रामीण, मजदूर, मध्यम वर्ग किसान, कर्मचारी, महिला, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को इस बजट में राहत देने का काम किया गया है. इसके अलावा पर्यटन स्थलों को विकसित करने की ओर भी बड़ा कदम उठाया गया है. टैक्स में भी छूट दी है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार व्यक्त किया.

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि पहली बार 'विश्वकर्मा' के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई हैं. अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले 'विश्वकर्मा' इस देश के निर्माता हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने गांवों और शहरों में महिलाओं का स्तर आसान और सरल बनाने के लिए बजट में कई कदम उठाए हैं. महिला स्वयं सहायता समूह इसे और आगे बढ़ाएंगे. घरों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू की जाएंगी. साथ ही बजट में किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया गया है, जो देश की रीढ़ हैं और हमको आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal in Budget 2023: हिमाचल के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब 7 लाख की आय पर No Income Tax

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.