ETV Bharat / state

Kshatriya Samaj Protest: देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला में राज्य सचिवालय के बाहर दिया धरना, की ये मांग

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:48 PM IST

क्षत्रिय समाज को लेकर भीम आर्मी नेता महक सिंह द्वारा फेसबुक पर विवादित पोस्ट किए जाने के विरोध में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला धरना दिया. भारी बारिश के बीच राज्य सचिवालय के बाहर बैठकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. (Kshatriya Samaj Protest in Shimla)

Kshatriya Samaj Protest in Shimla.
देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला में किया धरना.

शिमला सचिवालय के बाहर क्षत्रिय समाज ने किया धरना.

शिमला: भीम आर्मी नेता महक सिंह की क्षत्रिय समाज को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला में राज्य सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ता भारी बारिश के बावजूद सचिवालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिमाचल में भी इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

शिमला सचिवालय के बाहर क्षत्रिय समाज का धरना: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि क्षत्रिय समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं. हिमाचल में भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के कारण आज संगठन के कार्यकर्ताओं को सचिवालय के बाहर धरना देना पड़ रहा है.

सवर्ण आयोग गठित करने को लेकर दिया अल्टीमेटम: रुमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार सवर्णों की अनदेखी कर रही है. समाज सवर्ण आयोग गठित करने की मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के सामने भी संगठन ने सवर्ण आयोग गठित करने की मांग उठाई है, लेकिन नई सरकार का बहाना बनाकर आयोग को टाला जा रहा है. देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सरकार को सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, अगर तब तक आयोग का गठन नहीं किया गया तो उनका संगठन आंदोलन छेड़ेगा.

Kshatriya Samaj Protest in Shimla.
शिमला में क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन.

हर्षवर्धन चौहान के समझाने के बाद धरना किया स्थगित: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता राज्य सचिवालय के बाहर सड़क पर ही धरने पर ही बैठ गए. भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे और बाद में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. हर्षवर्धन चौहान ने कार्यकर्ताओं को समझाया और सभी पक्षों से आपसी सौहार्द बनाए रहने की अपील की. जिसके बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया.

ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद भीम आर्मी के नेता महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसे लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष है. हिमाचल में भी इसको लेकर टिप्पणी करने के आरोप देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने लगाए और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी है. उनका आरोप है कि पुलिस और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसको लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढे़ं: देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

ये भी पढे़ं: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बोले- मैं गोली और बंदूकों से नहीं डरता, सीएम मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.