ETV Bharat / state

आपदा में कांग्रेस कर रही राजनीति, विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग Congress के विधायक भी कर रहे हैं मांग: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 6:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र की मांग कांग्रेस के विधायक भी कर रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर... (Jairam Thakur On Sukhu Govt) (jairam thakur on rahul gandhi).

Jairam Thakur News
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बरसात में आई आपदा से भारी नुकसान जान माल का हुआ है. वहीं, इस आपदा पर राजनीति भी चरम पर है. सरकार की ओर से केंद्र सरकार से मदद ना मिलने और आपदा में राजनीति करने के आरोप भाजपा पर लगाए जा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर पलटवार किया है और कांग्रेस सरकार पर ही इस आपदा की घड़ी में राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

'केंद्र सरकार कर रही हर संभव मदद, कांग्रेस लगा रही पैसा रोकने के आरोप': जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में हिमाचल की हर संभव मदद कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल का दौरा किया है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो बार हिमाचल आ चुके हैं और हिमाचल की हर संभव मदद भी की जा रही है. वे खुद तीन बार दिल्ली में जाकर गृहमंत्री और अन्य मंत्रियों से मिले और हिमाचल को हर संभव मदद दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस द्वारा कहना कि दिल्ली जाकर पैसा रोक रहे हैं इस तरह के बयानबाजी आपदा की घड़ी में ठीक नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा पर कांग्रेस के नेताओं और सरकार द्वारा राजनीति करने की शुरुआत की गई है.

वहीं, विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष ही नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा और कुलदीप राठौर द्वारा भी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. मानसून सत्र 15 अगस्त के बाद बुलाया जाता था, लेकिन इस बार अभी तक विधानसभा सत्र का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि यह सरकार का विशेष अधिकार है कि वह कब विधानसभा सत्र बुलाए.

'राहुल गांधी की बातों को कोई नहीं लेते सीरियस': विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सिरमौर और शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौटे हैं. केंद्र ने हिमाचल के लिए एसडीआरएफ की 200 करोड़ की राशि जारी की है और केंद्र हर संभव मदद करने को तैयार है. बावजूद इसके प्रदेश सरकार संतुष्ट नहीं है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी द्वारा चीन की घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की बातों को न ही उनकी पार्टी सीरियस लेती है ना ही देश के लोग.

ये भी पढ़ें- नाम लिए बिना अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसा तंज, कहा: अपनी पार्टी और सांसदों पर प्रहार करना है तो रखें ताकत, हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.