ETV Bharat / state

60 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार, फिर लेने जा रही लोन

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:25 PM IST

हिमाचल सरकार फिर से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. साल के अंतिम महीने में लिए जा रहे इस कर्ज के साथ ही हिमाचल पर अब 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज होने जा रहा है.

सीएम जयराम
सीएम जयराम

शिमला: कर्ज के बोझ तले डूबी हिमाचल सरकार फिर से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. साल के अंतिम महीने में लिए जा रहे इस कर्ज के साथ ही हिमाचल पर अब 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज होने जा रहा है.

वित्त वर्ष में सरकार ने लिया 4 हजार करोड़ का लोन

इस वित्त वर्ष में जयराम सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये का लोन लिया है. अब ये बढ़कर चार हजार करोड़ हो जाएगा. वित्त विभाग 22 दिसम्बर को कर्ज के लिए आवेदन करेगा. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 6600 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.

ये है वित्त वर्ष 2019-20 में कर्ज का लेखा-जोखा

महीना कुल कर्जा वापस चुकाया बकाया कर्ज
जनवरी 1552 करोड़397 करोड़1155 करोड़
फरवरी 1592 करोड़83 करोड़ 1509 करोड़
मार्च1923 करोड़ 1200 करोड़ 723 करोड़
कुल 5067 करोड़1680 करोड़3387 करोड़


वित्त वर्ष 2020-21में कर्ज का लेखा-जोखा

महीना कुल कर्जा वापस चुकाया बकाया कर्ज
अप्रैल 22 करोड़ 9 करोड़ 13 करोड़
मई 35 करोड़ 27 करोड़ 8 करोड़
जून 911 करोड़ 43 करोड़ 868 करोड़
जुलाई 531 करोड़ 76 करोड़ 455 करोड़
कुल 1044 करोड़ 610 करोड़
434 करोड़

अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का कहना है कि सरकार तय प्रावधानों के अनुसार ही कर्ज उठाती है. जब शुरू के तीन माह के दौरान कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ी तो सरकार ने कर्ज नहीं लिया था. आवेदन होने वाला एक हजार करोड़ का कर्ज मिलते ही राज्य पर कुल कर्ज का आंकड़ा 60 हजार करोड़ रुपये के करीब हो जाएगा.

Last Updated :Dec 16, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.