ETV Bharat / state

ITBP के जवानों ने किया पौधारोपण, आनंदपुर पंचायत में रोपे 1600 पौधे

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:49 PM IST

शिमला की आनंदपुर पंचायत में रविवार को आईटीबीपी के जवानों और वन विभाग ने मिलकर पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम में वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की.

ITBP planted 1600 plants in Anandpur Panchayat
फोटो

शिमला: सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं. रविवार को देश व्यापी अभियान के तहत शिमला के तारादेवी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आनंदपुर पंचायत में पौधारोपण किया.

वन विभाग और आईटीबीपी के जवानों ने दो हेक्टेयर भूमि पर करीब 16 सौ देवदार के पौधे रोपे. इस अवसर वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने देशव्यापी वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की और देवदार का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार 12 हजार हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ 20 लाख पौधारोपण करने के लक्ष्य को लेकर चली है. जिसमें आईटीबीपी के जवान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व्यापी अभियान में प्रत्येक संस्थाए, स्कूली बच्चे और आम जन की भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. रविवार को आयोजित वन महोत्सव के उद्देश्य और महत्व की जानकारी देते हुए उन्होंने देश सेवा के साथ जुड़े जवानों का पर्यावरण संतुलन में दिए जा रहे योगदान की भी सराहना की.

बता दें कि बरसात के मौसम में हर साल वन विभाग पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लाखों पौधे लगता है. इस साल भी सरकार द्वारा लक्ष्य तह किया गया है और खाली भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: होली लॉज में लंच के बाद बोले PCC चीफ, हिमाचल में एकजुट है कांग्रेस नहीं कोई गतिरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.