ETV Bharat / state

कोविड आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में कमी का निर्णय स्वागत योग्य: बिक्रम सिंह

author img

By

Published : May 29, 2021, 11:54 AM IST

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह(Industry Minister Bikram Singh) ने जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक(GST Council 43rd meeting) में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि कोविड-19(covid-19) ने देश के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है. जिससे जीएसटी मुआवजे की राशि की आवश्यकता बढ़ गई है. इस कठिन समय में पूरा देश कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस दौरान जीएसटी दरों(GST Rate) में वृद्धि करना उचित नहीं होगा.

photo
फोटो

शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह(Industry Minister Bikram Singh) ने जीएसटी में मिली छूट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इन उपायों से राज्यों को संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत प्रदान करने में सहायता मिलेगी.

जीएसटी की दरों में वृद्धि करना उचित नहीं

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह(Industry Minister Bikram Singh) ने जीएसटी की 43वीं बैठक(GST Council 43rd meeting) में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि कोविड-19(covid-19) ने देश के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है. जिससे जीएसटी मुआवजे की राशि की आवश्यकता बढ़ गई है. इस कठिन समय में पूरा देश कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस दौरान जीएसटी दरों(GST Rate) में वृद्धि करना उचित नहीं होगा.

केंद्र(Central government) के निर्णय का स्वागत

बिक्रम सिंह(Industry Minister Bikram Singh) ने कहा कि वह केन्द्र द्वारा कोविड आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में कमी के निर्णय स्वागत योग्य है. हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) अन्य राज्यों की तुलना में जीएसटी रिटर्न फाइल(GST Return file) करने में सदैव अग्रणी रहा है. जो जीएसटी के प्रभावी कार्यान्वयन में राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

राजस्व में वृद्धि के उपायों पर सुझाव

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह(Industry Minister Bikram Singh) ने इस दौरान राज्य में जीएसटी से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में भी विस्तार से बताया. लंबी और छोटी अवधि में राजस्व में वृद्धि के उपायों के बारे में भी सुझाव दिया. इससे अर्थव्यवस्था में कम से कम व्यवधान होगा. उन्होंने ईमानदार करदाताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ कर में चोरी करने वालों को दंडित करने के उपाय भी बताए.

ये भी पढ़ें: फूल खिले किसान मायूस: कोरोना की दूसरी लहर में फूल व्यवसाय पर पड़ी दोगुनी मार, नहीं मिल रहा खरीददार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.