ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दिल्ली में 3 केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:04 PM IST

Industries Minister Bikram Thakur
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से औद्योगिक विकास योजना को वर्ष 2024 तक दो वर्ष का विस्तार देने की मांग रखी.

शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने दिल्ली में तीन मंत्रियों केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय रेल मंत्री से औद्योगिक विकास योजना को वर्ष 2024 तक दो वर्ष का विस्तार देने और राज्य में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए हिमाचल को जम्मू-कश्मीर के समान प्रोत्साहन प्रदान करने की मांग रखी.

बिक्रम सिंह की पीयूष गोयल से मुलाकात

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान मंत्री बिक्रम सिंह ने बद्दी में फार्मा टेस्टिंग लैब स्थापित करने के लिए निर्यात योजना के लिए टीआईईएस के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्ताव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. इससे उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की फार्मा इकाइयों की गुणवत्ता मानकों में भी सुधार होगा.

Industries Minister Bikram Thakur
मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात.

बजट प्रावधान में वृद्धि की घोषणा का जताया आभार

मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्रीय मंत्री का जगाधरी-पांवटा साहिब रेल लाइन के सर्वेक्षण और भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के लिए वर्ष 2021-22 के बजट प्रावधान में वृद्धि की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में अधिक निवेश आकर्षित होगा. उन्होंने इन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया. उन्होंने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ को अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे (एकेआईसी) के अंतर्गत औद्योगिक नोड के रूप में समावेश करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र में विकास तीव्र गति से हो.

बिक्रम सिंह की संतोष गंगवार से मुलाकात

मंत्री बिक्रम सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार से भी मुलाकात की. उन्होंने हिमाचल में कामगार बोर्ड के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं और औद्योगिक क्षेत्रों में ESI अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए चर्चा की और इस संबंध में उनसे सहयोग का आग्रह किया.

बिक्रम सिंह की किरण रिजिजू से मुलाकात

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने दिल्ली में युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू से भेंट की. बिक्रम सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य सरकार ने कांगड़ा जिला के अन्तर्गत परागपुर गांव में इंडोर स्पोर्ट्स हाॅल के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की है. उन्होंने किरण रिजिजू से इस कार्य के लिए मंत्रालय से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि परागपुर गांव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है और यहां प्रतिवर्ष बहुत से पर्यटक आते हैं. इस गंतव्य की महता के दृष्टिगत परागपुर गांव में इंडोर स्टेडियम का निर्माण आवश्यक है.

Industries Minister Bikram Thakur
मंत्री बिक्रम ठाकुर की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात.

ये भी पढ़ें- जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.