ETV Bharat / state

सबसे लंबे समय तक चेस खेलने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम, हिमाचल के इन दो खिलाड़ियों ने बनाया विश्व कीर्तिमान

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:26 PM IST

हितेश आजाद और हंस राज को शंतरज खेल के लिए विश्व रिकार्ड बनाने पर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 के कार्यक्रम में सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया है.

हितेश आजाद और हंस राज ने बनाया विश्व कीर्तिमान

शिमला: शतरंज में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड भारत के हंसराज ठाकुर और हितेश आजाद के नाम हो गया है. नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 के कार्यक्रम में एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा ने दोनों खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दे कर इन्हें नवाजा है.


बता दे की यह कार्यक्रम जिला मंडी शंतरज संघ की ओर से आयोजित किया गया था. शंतरज के माध्यम से लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त निदेशक हितेश आजाद व लेक्चरर हंस राज ठाकुर ने 53 घंटे व 17 मिनट तक लगातार शंतरज खेला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

chess game
हितेश आजाद और हंस राज ने बनाया विश्व कीर्तिमान


इस शतरंज मैराथन को के तकनीकि विशेषज्ञों की निगरानी में संपन्न करवाया गई. जिस जगह शतरंज का गेम खेला गया था वहां तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.


एक और विश्व रिकॉर्ड जो इस मैराथन में बना वो यह था कि शतरंज की सभी 303 बाजियां इलेक्ट्रॉनिक शतरंज बोर्ड पर खेली गई, जिससे इसका डिजिटल लाइव प्रसारण दुनिया भर में दिखाया जा सका.

Intro:प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद और गोहर सरकारी स्कूल मंडी के लेक्चरर हंस राज को शंतरज खेल के लिए विश्व रिकार्ड बनाने पर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 के कार्यक्रम में सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया । यह सर्टिफिकेट उन्हें फेडरेशन ऑफ नेपालीस चैंबर ऑफ कॉमस एंड इंडस्ट्री एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा ने दिया है।

Body:बता दे की शंतरज खेल के माध्यम से लोक सभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त निदेशक हितेश आजाद व लेक्चरर हंस राज ठाकुर ने 53 घंटे व 17 मिनट तक लगातार शंतरज खेला था,जिसमें उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह कार्यक्रम जिला मंडी शंतरज संघ की ओर से आयोजित किया गया था।

Conclusion:हितेश आजाद ओर हंस राज ठाकुर को विश्व रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भवानी राणा की ओर से प्रदान किया गया। जिस चैस मैराथन में हितेश आज़ाद ओर हंस राज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है वह उन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने मतदान के लिए पात्र होने के बाद भी खुद का पंजीकरण नहीं करवाया है। इस चैस मैराथन में जहां 53 घंटे 17 मिनट तक चैस खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना तो वहीं एक ओर विश्व रिकॉर्ड जो इस मैराथन में बना वो यह था कि ब्लिट्ज चैस गेम्स जो दो खिलाड़ियों ने खेली जिसका इंटरनेट और लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया था। सभी 303 खेलों का live.followchess.com पर नॉन स्टॉप ब्लिट्ज के नाम से लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.