ETV Bharat / state

IGMC Shimla Dispute: आईजीएमसी में प्रशासन का आया फरमान, लिस्ट में नाम वाले गार्ड नहीं लौटे ड्यूटी पर तो जाएगी नौकरी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नया फरमान जारी कर लिस्ट में शामिल सुरक्षा कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने को कहा है. वहीं, ड्यूटी पर वापस नहीं आने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह समझा जाएगा कि वह अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (IGMC Security Job Dismissal) (IGMC Shimla Dispute)

IGMC Administration order to IGMC Security
आईजीएमसी में प्रशासन का आया फरमान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, आईजीएमसी में कार्यरत 34 कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है, लेकिन जिनके नाम नई लिस्ट में शामिल है, उनके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा नया फरमान जारी कर दिया गया है. इसमें यह लिखा गया है कि जिनका लिस्ट में नाम है वह अपनी ड्यूटी पर वापस आ जाएं.अगर वह ड्यूटी पर वापस नहीं आते हैं अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह समझा जाएगा कि वह अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे हैं और इन कर्मियों की जगह किसी अन्य कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा.

दरअसल, इनके हड़ताल पर जाने से अस्पताल की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. जिस कारण मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने लिस्ट में शामिल कर्मियों से ड्यूटी पर तैनात होने का आग्रह किया है. बता दें, आईजीएमसी में सुरक्षा का जिम्मा अब नई कंपनी ने संभाल लिया है. जिसके बाद 34 सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इसी फैसले के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन करने सीटू और एसएफआई भी आएगी.

आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. अमन ने बताया कि अगर कोई सुरक्षाकर्मी काम पर नहीं आएगा तो इसके लिए कंपनी से इसकी जानकारी ली जाएगी. यहां किसी सुरक्षाकर्मी को क्यों तैनात नहीं किया गया है. इसके लिए कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने कंपनी को काम सौंप दिया है. सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती उनकी जिम्मेवारी है. वहीं, निकाले गए गार्ड बबलू ने बताया कि अस्पताल में नौकरी करने के लिए कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: IGMC Shimla Dispute: आईजीएमसी शिमला के सिक्योरिटी गार्ड्स और अस्पताल प्रशासन में बढ़ा विवाद, 24 सुरक्षाकर्मियों को निकाला बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.