ETV Bharat / state

हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:56 AM IST

पानीपत के समालखा नेशनल हाईवे 44 (Samalkha National Highway) पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क पर सवारी उतार रही हिमाचल रोडवेज की दिल्ली जा रही बस को एक प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर (HRTC bus collided with private bus in panipat) मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की एचआरटीसी बस के परखच्चे उड़ गए और बस का अगल हिस्सा अंदर धंस गया. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC Bus accident in Panipat
हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा

पानीपत: पानीपत के समालखा नेशनल हाईवे 44 (Samalkha National Highway) पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क पर सवारी उतार रही हिमाचल रोडवेज की दिल्ली जा रही बस को एक प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर (HRTC bus collided with private bus in panipat) मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी ती एचआरटीसी बस के परखच्चे उड़ गए और बस का पिछला हिस्सा अंदर धंस गया. जब ये टक्कर हुई तो दोनों बसों में 50 से 60 यात्री सवार थे.

ये हादसा (HRTC Bus accident in panipat) समालखा में उत्सव गार्डन के पास नेशनल हाईवे 44 पर सुबह 5 बजे हुआ. हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी. वहीं, राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों के लिए राहत कार्य शुरु किया और सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

HRTC Bus accident in Panipat
एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर.

ऐसे हुआ हादसा: एचआरटीसी बस में मौजूद लक्ष्य ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए चला था. सुबह जब बस पानीपत के समालखा नेशनल हाइवे पर पहुंची और वहां सवारियां उतारने लगी, तो उसी दौरान पीछे से आ रही एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने एचआरटीसी बस (Bus accident in Panipat) को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमाचल रोडवेज बस का पिछले हिस्सा और इंटरसिटी टूरिस्ट बस का अगला हिस्सा अंदर धंस गया. वहीं, टक्कर लगते ही बस हाइवे पर दूसरी ओर एक ट्रक से जा भिड़ी.

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल ने योग दिवस पर किया बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.