ETV Bharat / state

Himachal Employees news: पर्यटन निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा 3% बढ़ा हुआ DA

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 8:59 PM IST

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है. प्रदेश के अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह HPTDC के कर्मचारियों को भी 3 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली ने इसका ऐलान किया है. ये भत्ता कब से मिलेगा, जानने के लिए पढ़ें ख़बर

HPTDC के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
HPTDC के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के कर्मचारियों और अधिकारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता जल्द मिलेगा. प्रदेश सरकार ने हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते देने की घोषणा की थी. जिसके बाद पर्यटन निगम के कर्मचारी भी इसकी आस लगाए बैठे थे.

शनिवार को हॉलिडे होम में पर्यटन निगम की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में निगम के निदेशक अमित कश्यप सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पधाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पर्यटन निगम के राजस्व को बढ़ाने को लेकर भी जहां चर्चा की गई वही निगम के कर्मचारियों ने मांगो को भी रघुवीर बाली के समक्ष रखा. बैठक में पर्यटन निगम के कर्मचारियों अधिकारियों को तीन फीसदी मंहगाई भत्ते देने की घोषणा की. जो सभी कर्मचारियों को एक अप्रैल से मिलेगा.

रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन निगम को ऊंचाई तक ले जाना है और इस पर काम शुरू कर दिया गया है निगम के कर्मचारी अधिकारी रात दिन काम कर रहे हैं. पर्यटन निगम में नई योजनाएं लाई जा रही है और उस पर काम किया जा रहा है. इसके साथ कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है. पर्यटन निगम ने भी फैसला लिया है कि 1 अप्रैल 2023 से जो सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है उसी तर्ज पर पर्यटन निगम के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. बीते 3 महीने का मंहगाई भत्ता कर्मचारियों को एक साथ जारी किया जाएगा. इस फैसले का फायदा करीब 1200 कर्मचारियों को मिलेगा.

रघुवीर बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर्यटन को लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को टूरिस्ट कैपिटल घोषित किया है और इसको कैसे अमलीजामा पहनाना है इस पर काम करना शुरू कर दिया गया है. एडीबी का 2500 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जिसका पहला चरण 13 सौ करोड़ का है. जिसमें गोल्फ कोर्स, वैलनेस सेंटर, इंटरनेशनल फाउंटेन, आइस स्केटिंग रिंक शामिल है. उसको लेकर योजना तैयार की जा रही है इसको लेकर कंसलटेंट फाइनल एक सप्ताह के भीतर फाइनल किया जाएगा और जल्द डीपीआर बनाकर सभी प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा.

उन्होंने कहा कि बड़े शहरों को सरकार जल्द विकसित करने जा रही है. शिमला और कुल्लू माल रोड की तर्ज पर अन्य शहरों में भी माल रोड विकसित किए जाएंगे. पालमपुर नगरोटा सहित अन्य शहरों में भी माल रोड बनाए जाएंगे. रघुवीर बाली ने बताया कि नागपुर की तर्ज पर हिमाचल में भी फाउंटेन बनाए जाएंगे और हिंदुस्तान का सबसे बड़ा फाउंटेन कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कर्मियों के लिए बदला ट्रांसफर के बाद नई तैनाती का टाइम, जानें कितना मिलेगा समय

Last Updated : Jun 10, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.