ETV Bharat / state

शिमला के चौपाल में अग्निकांड, सेब के 250 पौधे जले, 2 कमरों का मकान भी जलकर राख

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 10:42 AM IST

Shimla Fire Incidents: शिमला के चौपाल में बीती रात दो अग्निकांड के मामले सामने आए. एक मामले में जहां करीब 250 सेब के पौधे आग की भेंट चढ़ गए. वहीं, दूसरे मामले में एक घर के दो कमरे अग्निकांड में जलकर राख हो गए. गनीमत रही की इस अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुकसान हुआ है.

Shimla Fire Incidents
शिमला के चौपाल में अग्निकांड

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अग्निकांड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. प्रदेश में सर्दियों के मौसम के साथ आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामले में शिमला जिले के चौपाल में दो भीषण अग्निकांड के मामले सामने आए हैं. इस अग्निकांड में चौपाल में सेब के करीब ढाई सौ पौधे जलकर राख हो गए हैं. इसके अलावा एक मकान भी आग की भेंट चढ़ गया. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

पुलिस थाना चौपाल से मिली जानकारी के अनुसार चौपाल के गांव खाशा पीओ बामटा के निवासी रोहित चौहान की घासनी में बीती शाम अचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में करीब 250 सेब के पौधे जलकर राख हो गए. वही दूसरी और ग्राम पंचायत लिंगजार में एक मकान में बीती देर रात आग लग गई. गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिससे घर के सिर्फ 2 कमरे ही जले है.

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी इकट्ठे होकर आग बुझाना शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि देखते ही देखते सेब के पौधे आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने सेब के पौधों में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक करीब 250 सेब के पौधे जलकर राख हो गए थे.

वहीं, दूसरे मामले में ग्राम पंचायत लिंगजार में 6 कमरों के मकान में आधी रात को अचानक आग लग गई. लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई. जिसके कारण जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. जिसके घर में सिर्फ दो कमरों का नुकसान हुआ है. जबकि बाकी 4 कमरे अग्निशमन विभाग के टाइम पर पहुंचने के कारण बच गए.

ये भी पढे़ं: दिवाली की रात हिमाचल में अग्निकांड, कहीं जले मकान तो कहीं दुकान जलकर राख, लाखों रुपयों की संपत्ति खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.