ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी, जानें कब तक मई में लगेगी ठंड

author img

By

Published : May 3, 2023, 11:41 AM IST

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी ने मई में ठंडक घोल दी है. यही कारण है कि मई के पहले सप्ताह में भी लोगों को गरम कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. प्रदेश में आज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.(Orange alert in Himachal )

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. आज सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी शिमला में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ,लोगों को भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी: वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बरसात और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और ठंड का मौसम लौट आया है. लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ घंटों के दौरान शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, किन्नौर,कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर में बारिश की आशंका है.

हिमाचल में 7 मई तक मौसम खराब: प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब रहने के संभावना है, जबकि, 5 मई से बारिश की रफ्तार कम हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ ,जिसके चलते पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी और आज भी अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 7 मई तक मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढे़ं : सभी जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने इस दिन तक येलो अलर्ट जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.