ETV Bharat / state

शिमला सचिवालय में अंदर कैबिनेट बैठक, बाहर कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:01 PM IST

हिमाचल सचिवालय में हो रहे बैकडोर एंट्री को लेकर सचिवालय कर्मियों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मियों ने बड़ा आंदोलन के लिए चेताया है. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रतिनियुक्ति पर अपने चहेतों को अन्य विभागों से लाने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Secretariat workers protest against Sukhu govt
सेक्रेटेरिएट कर्मियों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के उपप्रधान राजेंद्र मियां

शिमला: प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को अजब-गजब नजारा देखने को मिला है. सचिवालय के अंदर कैबिनेट बैठक चल रही थी तो बाहर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे, सचिवालय के कर्मचारी कैबिनेट में अन्य विभागों के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर लाने का विरोध कर रहे थे. दरअसल कैबिनेट में प्रतिनियुक्ति को लेकर फाइल पर चर्चा हो रही थी, इसकी भनक लगते हुए राज्य सचिवालय कर्मचारियों ने इसके विरोध में सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने सरकार की इस पहल का खुलकर विरोध किया.

बैकडोर एंट्री को लेकर विरोध: दरअसल, सचिवालय के कर्मचारियों ने साफ कहा कि अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियों को लाने का फैसला सरकार का बैकडोर एंट्री करने का फैसला है. हालांकि नियम के तहत सचिवालय में सीधे तौर पर कर्मचारी चयन आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति का प्रावधान है, लेकिन सचिवालय के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रतिनियुक्ति पर अपने चहेतों को अन्य विभागों से लाने की कोशिश कर रही है. कर्मचारियों ने कहा कि इससे उनके हित प्रभावित होंगे. सचिवालय में पहले से तैनात कर्मचारी सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इनको प्रमोशन नहीं दी जा रही. यही नहीं बाहर से कर्मचारी के लाने से सचिवालय में पहले से अनुबंध पर लगे कर्मचारियों की सिनीयोरिटी पर भी इसका असर पड़ेगा.

सचिवालय में सैंकड़ों पद हैं खाली: हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के उपप्रधान राजेंद्र मियां ने कहा कि कैबिनेट में गलत फैसला लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैकडोर एंट्री से कुछ कर्मचारियों को सचिवालय लाने की कोशिश की जा रही है, उसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सचिवालय में सैंकड़ों पद खाली है और बाहर बेरोजगार नियुक्तियां करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है, मगर सरकार राजनीतिक आधार पर बाहर से अपने लोगों को ला रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुख्य सचिव से भी मिले हैं. इसके बावजूद सरकार भर्ती और पदोन्नति नियमों में बदलाव कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी सचिवालय की ब्रांचों को विभाजित करने की मांग कर रहे है ताकि कर्मचारियों पर काम का बोझ कम हो लेकिन अफसर इस फाइल पर कुंडली मार कर बैठे हुए हैं.

कर्मचारियों को नहीं दिए गए हैं वित्तीय लाभ: राजेंद्र ने कहा कि सचिवालय के पुराने भवन के कार्यालयों में जगह की कमी है, लेकिन ने नए भवन में बाहर से विभागों को लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इसको नहीं मानने वाले.
कर्मचारी नेता ने कहा कि कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं दिए गए है, हालांकि कर्मचारी आपदा के कारण इन मुद्दों को उठाना नहीं चाहते, लेकिन सरकार इस तरह के फैसले लेकर कर्मचारियों में रोष पैदा कर रही है.

प्रक्रिया नहीं रोकने पर कर्मचारी करेंगे हड़ताल: सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि सचिवालय में कर्मचारियों की नियुक्तियों का प्रॉपर चैनल है. यहां कर्मचारी चयन आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग आदि की भर्तियों के माध्यम से नियुक्ति दी जाती है. वहीं नियुक्तियों की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को ऐसी क्या जरूरत पड़ रही है कि दूसरे विभागों से कर्मचारी लाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिवालय में काम करने का अलग तरीका है, यहां फाइल पर काम होता है. जबकि अन्य विभागों के काम का अलग तरीका है, ऐसे में बाहर से कर्मचारियों का लाने का प्रयास गलत है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार विभागों से प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी न लाए और ना ही भर्ती और पदोन्नति नियमों में कोई बदलाव करे. उन्होंने कहा की अगर सरकार इस प्रक्रिया को नहीं रोकती तो कर्मचारी हड़ताल जैसा कदम उठाने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, फिर भी सचिवालय की मरम्मत पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.