ETV Bharat / state

हिमाचल में 3 चरणों में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 3,67,500 खुराकें, समीक्षा बैठक में दिए गए ये निर्देश

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:00 PM IST

कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची ने सभी विभागों, जिनके प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है उन्हें निर्देश दिए कि वे सभी को टीकाकरण के लिए सूचित करें कि वे स्वयं टीकाकरण करवाएं. उन्होंने सभी विभागों को टीकाकरण अभियान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.

meeting on corona vaccine.
टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक.

शिमला: प्रदेश में तीन चरणों में कोविशिल्ड वैक्सीन की 3,67,500 खुराकें प्राप्त हुई हैं. 16 फरवरी 2021 तक 63,282 एचसीडब्ल्यू और 20,963 एफएलडब्ल्यू का टीकाकरण किया गया है, जोकि लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 76 फीसदी और 41 फीसदी है.

टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक

कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची ने सभी विभागों, जिनके प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है उन्हें निर्देश दिए कि वे सभी को टीकाकरण के लिए सूचित करें कि वे स्वयं टीकाकरण करवाएं. उन्होंने सभी विभागों को टीकाकरण अभियान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं (एफएलडब्ल्यू), जिन्हें पहली खुराक का टीका लगाया गया है उन्हें दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

ये हैं पहली खुराक की समय सीमा

मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू के लिए पहली खुराक की समय सीमा क्रमशः 20 फरवरी 2021 और 1 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. समिति को अवगत करवाया गया कि 2907 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी जारी की गई है.

वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में जागरूकता अभियान

राज्य में टीकाकरण 3.46 प्रतिशत हुआ है जोकि 10 प्रतिशत की अनुमानित सीमा से काफी कम है. एप्लीकेशन पर रिपोर्ट की गई एइएफआई 0.6 प्रतिशत है. राज्य द्वारा गलत सूचना से निपटने और टीके के प्रति संकोच को खत्म करने के लिए नियमित सूचना, शिक्षा और संचार अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण अभियान के सुचारू रूप से चलाया जाए इसके लिए सभी विभागों से सहयोग प्राप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें: अटल आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, स्कूल में छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.