ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह बोले: पूरे 5 साल चलेगी सरकार, बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:38 PM IST

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में बनी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मजबूती से काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Vikramaditya Singh On BJP) (Himachal Congress News).

Vikramaditya Singh On BJP
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: महाराष्ट्र के बाद हिमाचल में मिशन लोटस की चर्चाएं की जा रही हैं. भाजपा नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर बता रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सामने आकर भाजपा के दावों को झुठलाया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मजबूत सरकार बनी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में बनी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने भाजपा नेताओं को प्रदेश में अस्थिरता का माहौल न बनाने की नसीहत भी दी है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में जबरदस्ती अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस के 40 विधायक जीते हैं और सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है जो कि अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक प्रकरण पर कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यह ट्रेंडसेटर है. हिमाचल किसी और के दिखाए रास्ते पर नहीं चलता. हिमाचल के लोग अपनी शर्तों पर काम और राजनीति करते है. उन्होंने कहा कि यहीं से देश में कांग्रेस ने जीत का आगाज किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की 70 लाख जनता का मैंडेट प्रदेश सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार के सभी विभाग बेहतरीन काम कर रहे हैं, यह भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी और भाजपा को यह भी पच नहीं पा रहा.

जयराम सरकार के समय में हुए भ्रष्टाचार का खमिजाया भुगत रहा प्रदेश: विक्रमादित्य सिंह ने भर्तियों को लेकर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के बयानों पर कहा कि उनकी सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा आज प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में धांधली नहीं होती तो आज सही तरीके से भर्तियां हो रही होती. उन्होने कहा कि सरकार भर्तियों को लेकर चिंतित है और यही वजह है कि कई विभागों में खाली पदों को भी भरा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विजिलेंस जांच के बाहर के भर्तियों की प्रक्रिया जारी है.

केंद्र के सामने हिमाचल के हकों को उठाए बीजेपी: विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और विपक्ष के नेताओं से कहा कि अगर वे कुछ अच्छा कर्म करना चाहते हैं तो केंद्र के सामने हिमाचल के हित्तों को उठाए. केंद्र ने हिमाचल के 4000 करोड़ का लोन कम किया है. भाजपा नेता सरकार के साथ मिलकर हिमाचल के साथ हो रहे अन्याय को केंद्र से उठाए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से जो वादे किये हैं, उनको सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि अभी छह माह हुए है, यह किसी भी सरकार का हनीमून पीरियड होता है, लेकिन विपक्ष ने सरकार बनाने के पहले दिन से ही सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. उन्होंने विपक्ष को धैर्य रखने की सलाह और कहा कि वह अस्थिरता फैलाने की कोशिश न करें.

ये भी पढ़ें- वीडियो: UCC पर विक्रमादित्य सिंह का यू-टर्न, 5 दिन में दिए दो अलग-अलग बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.