ETV Bharat / state

सचिवालय सुपरवाइजर/चालक संघ की बैठक का आयोजन, चमन सिंह होंगे कार्यवाहक प्रधान

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:43 PM IST

बुधवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुपरवाइजर/चालक एवं कर्मशाला संघ की बैठक में प्रधान शांति स्वरूप की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को प्रधान शांति स्वरूप के सेवानिवृत होने के बाद वरिष्ठ उपप्रधान चमन सिंह को कार्यकारिणी का कार्यवाहक प्रधान नियुक्त करने का फैसला लिया गया है.

Himachal Pradesh Secretariat
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुपरवाइजर/चालक एवं कर्मशाला संघ की बैठक का किया गया आयोजन.

शिमला: हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुपरवाइजर/चालक एवं कर्मशाला संघ की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन बुधवार को संघ के प्रधान शांति स्वरूप की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से 30 अप्रैल को प्रधान शांति स्वरूप के सेवानिवृत होने के बाद वरिष्ठ उप प्रधान चमन सिंह को कार्यकारिणी का कार्यवाहक प्रधान नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

संघ के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पैदा स्थिति सामान्य न होने तक आम सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. स्थिति सामान्य होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी और कार्यकारिणी के प्रधान चमन सिंह की अध्यक्षता में सभी काम कार्यवाहक किए जाएंगे.

कार्यकारिणी की बैठक में सलाहकार हेमंत कुमार, उप प्रधान अजय बंटा, महासचिव शुक्रदीन मस्ताना, संयुक्त सचिव सतीश कुमार, प्रेस सचिव अली मुहम्मद, कोषाध्यक्ष भूपसिंह व सदस्य भागचन्द, सोमकृष्ण, बलदेव राज, यशवन्त सिंह, हेमन्त सिंह, खेम चन्द, योगेश्वर और राकेश उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.