ETV Bharat / state

Himachal Pradesh Tourism: पर्यटकों का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बना हिमाचल, इस साल मई में ही आंकड़ा 72 लाख के पार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 5:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ सालों में पर्यटकों का पसंदीदा होलीडे डेस्टिनेशन बनाता जा रहा है. यही वजह है कि कोविड काल में भी यहां लाखों की तादाद में पर्यटक पहुंचे थे. वहीं, पिछले साल 1 करोड़ 51 लाख पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश में अपनी छुट्टियां बताई थी. वहीं, नजर अगर इस साल के आकड़ों पर डाले तो जनवरी से मई तक 72 लाख से ज्यादा सैलानी यहां आ चुके हैं. (Himachal Pradesh Tourism).

Himachal Pradesh Tourism
Himachal Pradesh Tourism

पर्यटकों का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बना हिमाचल

शिमला: समर वेकेशन हो या होलीडे डेस्टिनेशन इन दिनों देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन बनते जा रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या साल-साल दर नया रिकॉर्ड बना रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की, कोरोना काल में भी हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या लाखों में थी. पढ़िए पूरी खबर...

कोविड काल में भी पर्यटकों की लाखों में तादाद: कोविड काल में साल 2020 में 32 लाख और साल 2021 में 57 लाख टूरिस्टों ने हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार किया था. वहीं, पिछले साल 2022 में 1 करोड़ 51 लाख पर्यटकों ने शिमला, मनाली और कुल्लू सहित अन्य पर्यटन स्थलों को अपना होलीडे डेस्टिनेशन बनाया. बात अगर इस साल की करे तो मई महीने तक 72 लाख सैलानी हिमाचल के हिल स्टेशनों पर छुट्टियां बिताने आ चुके हैं.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन विभाग खुश: हिमाचल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन विभाग भी गदगद है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप के अनुसार कोरोना काल से पहले 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक प्रदेश के हिल स्टेशनों का दौरा किया था, लेकिन कोविड काल के दौरान हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या 2020 में 32 लाख और साल 2021 में 57 लाख थी. जबकि 2022 में यह आंकड़ा 1 करोड़ 51 लाख पहुंच गया.

इस साल मई तक 72 लाख टूरिस्टों की संख्या: उन्होंने कहा यह दर्शाता है कि हमने हिमाचल में पर्यटन को पुनर्जीवित किया है. जिसकी वजह से इस साल जनवरी से मई तक अब तक 72 लाख पर्यटक यहां आ चुके हैं. वहीं, जून के अंत तक एक बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है. हाल के वीकेंड की बात करें तो हिमाचल में पर्यटकों का एक अच्छा फुटफॉल रहा था.

हिमाचल के हिल स्टेशनों पर बंपर बुकिंग: इस समर सीजन में शिमला, मनाली और कुल्लू सहित अन्य हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बंपर बुकिंग हो चुकी है. पर्यटन विभाग के आकंड़ों के अनुसार मई माह तक हिमाचल आने वाले सैलानियों की संख्या 72 लाख पार कर चुकी है, जो जून माह में और अधिक बढ़नी की संभावना है. वहीं, यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटक हिमाचल की मनोरम प्रकृति दृश्य के साथ-साथ यहां की जलवायु का भी आनंद ले रहे हैं.

हिमाचल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान: अमित कश्यप के अनुसार शिमला में 70 प्रतिशत पर्यटकों ने बुकिंग करा रखी हैं. वहीं, वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों और मनाली में 100 प्रतिशत बुकिंग है. आपको जानकार आश्चर्य होगा की हिमाचल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन क्षेत्र 11 हजार करोड़ से अधिक का योगदान देता है. जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 7.3 प्रतिशत है. यही वजह है कि पर्यटन को हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है.

हिल स्टेशनों में होटल पूरी क्षमता से चल रहा: अमित कश्यप ने कहा हिमाचल आने वाले अधिकांश पर्यटक अपनी निजी कारों से यात्रा कर रहे हैं. इसलिए कुछ स्थानों पर यातायात धीमी गति से चल रहा है. पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबारियों अच्छे व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि शिमला में पहले से ही बड़ी संख्या में लोग आते हैं. हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में होटल भी पर्यटकों के लिए अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं. उन्होंने कहा पर्यटकों के आगमन में वृद्धि हुई है. राज्य में अच्छा मौसम होने की वजह से जून महीने में अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. हालांकि, इस साल विदेशी पर्यटकों के आगमन में अभी तक वृद्धि नहीं हुई है. इस वर्ष के अंत तक हिमाचल प्रदेश को पर्यटन से लाभ होगा.

हिमाचल आकर पर्यटकों के खिले चेहरे: वहीं, दिल्ली से आई श्रृष्टि साहू ने कहा वह शनिवार को शिमला पहुंची थी, यहां बहुत भीड़ है. शिमला का मौसम काफी अच्छा है और यहां अनुभव बहुत अच्छा है. उन्होंन कहा कि दिल्ली में वह बिना एसी के नहीं रह सकती, लेकिन यहां ठंड लग रही है. वहीं, पंजाब से आई पर्यटक सलोनी ने कहा यह एक बहुत अच्छी जगह है. मैंने अपनी पढ़ाई शिमला में की है. हम कुफरी में रह रहे हैं. यहां बहुत भीड़ है और पर्यटक शिमला के बाहरी इलाके में जा रहे हैं. पड़ोसी राज्यों के पर्यटक भी पहाड़ी शहर शिमला को घर से दूर गर्मियों का आनंद लेने के लिए दूसरा घर मानते हैं.

(सौजन्य: ANI)

ये भी पढ़ें: Delhi To Jispa के लिए HRTC ने शुरू की लग्जरी बस सेवा, सुहाने सफर में पर्यटक ले सकेंगे कई मनोरम स्थल का आनंद

Last Updated :Jun 6, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.