ETV Bharat / state

बजट सत्र:मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई विधानसभा की कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 4:36 PM IST

himachal pradesh assembly budget session
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

16:35 March 01

मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई विधानसभा की कार्रवाई

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं भी इस शोक में होता हूं. तुलसी राम सदन के स्पीकर बने. बहुत शालीनता से सदन का संचालन किया. उन्होंने नॉकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था. सुजान सिंह पठानिया जब उप चुनाव जीते थे तो मैं भाजपा की तरफ से प्रभारी था. उसी दौरान उनके घर भी जाना हुआ था. पठानिया का जनता से सीधा संवाद था. यह संवेदना शोक संतप्त परिवारों तक पहुंचा दी जाएगी.  

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले शोक संतप्त परिवारों तक पत्र पहुंचाए जाते थे. अब पेन ड्राइव के माध्यम से सदन की वीडियो संदेश भी पहुंचाया जाएगा. सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया. सदन की कार्यवाही वर्तमान सदस्य सुजान सिंह पठानिया के सम्मान में मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

16:27 March 01

सुजान सिंह पठानिया से बहुत कुछ सीखने को मिला: विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुजान सिंह पठानिया के जीवन से सीखने को बहुत कुछ मिला है. जब मैं प्रदेश यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष था उस समय भू अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम था. वरिष्ठ होने के कारण उन्हें नहीं बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने फोन कर इस बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की. उसके बाद वो सबसे पहले आंदोलन में पहुंचे.

16:16 March 01

किसान आंदोलन में जान गवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

  • किसान आंदोलन में अपनी जान गवाने वाले लोगों को सिंघा ने श्रद्धांजलि दी.
  • अब शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर शोक उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि ठाकुर चंद्र सेन मनाली के दशाल गांव के रहने वाले थे. 8 जुलाई 1942 को उनका जन्म हुआ था. चंद्रसेन छात्र जीवन से ही आरएसएस के सदस्य थे. उनके राजनीतिक जीवन का शुभारंभ पंचायत चुनाव से हुआ था.
  • आशीष बुटेल ने कहा कि मेलाराम शर्मा स्वतंत्रता सेनानी तो थे ही, लेकिन वो अच्छे शायर भी थे. कांगड़ा जिला में उद्योग की शुरुआत उन्होंने की थी और धूप का उद्योग लगवाया था. आशीष बुटेल ने चमोली हादसे में 10 हिमाचलियों की मृत्यु पर भी दुख व्यक्त किया.
  • अब विधायक जियालाल उदगार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुलसी राम केवल 7 साल के थे जब उनकी माता का निधन हो गया था. उनके पिता जी कारपेंटर का काम करते थे. पहली बार 1983 में आजाद प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ा. उसके बाद उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जियालाल ने कहा कि में उस वक्त प्रधान था जब वो विधायक थे. इसलिए हम क्षेत्र का दौरा साथ में करते थे.
  • विधायक लखविंदर राणा उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि 1995 में जब मैं मंडल अध्यक्ष था. उस समय पहली बार श्यामा शर्मा से मुलाकात हुई . उसके बाद कई बार उनके घर जाना हुआ और लंबी मुलाकातें होती थी. उनकी स्पीच बहुत प्रभावशाली थी.

15:32 March 01

सुजान सिंह पठानिया के लिए शोकउदगार

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोकउदगार व्यक्त किया 

सुक्खू ने कहा कि सुजान सिंह पठानिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में जब वो कृषि मामलों पर चर्चा करते थे तो वह कहते थे कि हम जन्म से ही किसानों के बेटे हैं और कृषि को बेहतर जानते हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 600 से अधिक लोगों की जान गई है मैं उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त करता हूं.

सुजान सिंह पठानिया वर्तमान सदन के सदस्य थे इसलिए उनके सम्मान में आज की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए जैसी की सदन की परंपरा रही है.

अब विधायक रामलाल ठाकुर उदगार व्यक्त कर रहे हैं.

रामलाल ने कहा कि हमें इन पूर्व विधयकों के जीवन से सीख लेनी चाहिए, ताकि बेहतर ढंग से समाज सेवा कर सकें. श्यामा शर्मा 1980 में पहली बार विधायक बनी थीं और बिलसपुर आई थीं उस वक्त उनको सुनने का मौका मिला. उनकी स्पीच बेहद प्रभावी थी. 

15:04 March 01

राजीव बिंदल ने प्रकट किया शोकउदगार

  • अब विधायक राजीव बिंदल शोक उदगार व्यक्त कर रहे हैं.
  • बिंदल ने कहा शोक उदगार में कहा कि श्यामा शर्मा का सिरमौर जिला और हिमाचल के लिए बहुत बड़ा योगदान है. अपनी मृत्यु से 5 दिन पहले तक वो समाज सेवा में लगी रही.
  • अब विधायक सुखविन्द्र सिंह सुक्खू शोक उदगार व्यक्त कर रहे हैं.

14:46 March 01

शालीन व्यक्तित्व के मालिक थे तुलसीराम

  • तुलसीराम के लिए सीएम शोक उदगार में कहा
  • पंडित तुलसीराम शालीन व्यक्तित्व के मालिक थे और बेहद शानदार तरीके से विधानसभा अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा किया और अपने इलाके का खूब विकास किया.
  • सीएम ने पूर्व विधायक ओंकार शर्मा के निधन पर दुख जताया
  • पूर्व मंत्री और विधायक सुजान सिंह के निधन पर सीएम ने शोक उदगार वयक्त किए
  • सीएम ने कहा कि सुजान सिंह पठानिया 3 बार कैबिनेट मंत्री रहे व सात विधानसभा चुनाव जीते
  • सीएम ने माहौल को हल्का करते हुए सुजान सिंह की यादें सांझा की और बताया कि वे सदन में तनाव को अपने चुटीले अंदाज से सहज बना देते थे.
  • शांता कुमार जी की धर्मपत्नी संतोष शैलजा के निधन पर भी शोक जताया
  • कोविड काल मे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सीएम ने सभी दिवंगत लोगों के परिजनों के साथ संवेदना जताई.
  • सीएम ने उत्तराखंड त्रासदी का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई.
  • उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए हिमाचल के लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
  • अब कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य आशा कुमारी शोक उदगार व्यक्त कर रही हैं.
  • आशा कुमारी ने मेलाराम सांवर, रंजीत बक्शी, श्यामा शर्मा, ओंकार शर्मा, सुजान सिंह पठानिया के निधन पर दुख जताया.
  • आशा कुमारी ने भी कोरोना काल में मौतों पर दुख जताया.
  • साथ ही  चमौली हादसे पर भी शोक प्रकट किया.
  • किसान आंदोलन में मारे गए कृषकों के परिजनों के प्रति भी शोक जताया.

14:24 March 01

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में शोक उद्गार व्यक्त कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में पूर्व विधायक मेला राम के निधन पर शोक उदगार व्यक्त कर रहे हैं. सीएम जयराम ने पूर्व विधायक व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित तुलसीराम शर्मा की स्मृतियां साझा कर रहे हैं.

14:01 March 01

विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे निलंबित कांग्रेस के विधायक.

विधानसभा की कार्यवाही जारी है.

12:10 March 01

आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है, लेकिन यह चर्चा भी हंगामेदार होने के आसार हैं.

शिमलाः आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होगी. पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल का घेराव और अप्रत्याशित हंगामा कर स्पष्ट कर दिया है कि अगले 16 दिन भी वह सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे. दूसरी तरफ सरकार ने पहले दिन से स्पष्ट कर दिया है कि वो भी आक्रामक रणनीति के तहत ही विपक्ष से निपटेंगे.

आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है, लेकिन यह चर्चा भी हंगामेदार होने के आसार हैं. पूरे सत्र के लिए सदस्यों के निलंबन पर विपक्ष सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें: कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी

Last Updated :Mar 1, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.