ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सदन में किया बवाल...सरकार ने भी कसी लगाम...5 विधायकों पर कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 3:43 PM IST

himachal pradesh assembly budget session
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

14:01 February 26

सोमवार दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

13:56 February 26

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित

  • विपक्ष के सदस्यों पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की बड़ी कार्रवाई
  • मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन, सतपाल रायजादा, विनय कुमार व सुंदर ठाकुर को सम्पूर्ण सत्र से किया निलंबित
  • राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने पर विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई
  • सुरेश भारद्वाज ने सदन में रखा था प्रस्ताव

13:48 February 26

सदन में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बोल रहे हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा, 26 फरवरी को जब राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के दौरान जब उनका काफिला रवाना होने वाला था तो विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उनके काफिले को रोका. ये नियम के खिलाफ है. इस सदन की उज्ज्वल परम्परा रही है. उन्हें विपक्ष ने तोड़ा है. इससे मैं भी आहत हूं. परम्परा बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है.  दोबारा सत्र बुलाया गया है.  नेता प्रतिपक्ष गलत व्यवहार कर रहे हैं.

13:46 February 26

सदन में सीएम जयराम की बड़ी बातें

  • सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल पर सुनियोजित हमला है.
  • सीएम ने कहा मुझे पीड़ा है कि ये घटना देवभूमि में हुई है.
  • सीएम ने कहा ये सहन नहीं किया जाएगा.
  • सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से आग्रह किया कि जो भी सख्त कार्रवाई हो सकती है, वो की जाए.

13:43 February 26

विपक्ष पर सीएम जयराम का हमला

वीडियो.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता गवर्नर पर कागज फेंक रहे हैं, ये कैसी मर्यादा है. विपक्ष के नेता गरिमा भूल गए हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिमाचल में इस कल्चर को नहीं पनपने दिया जाएगा.
  • सीएम जयराम ने कहा ऐसे व्यवहार करने वाले को यहां की जनता जमीन में गाड़ देती है.

13:37 February 26

विपक्ष पर सीएम जयराम ने लगाया गंभीर आरोप

  • सीएम जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल विधानसभा का गरिमापूर्ण इतिहास रहा है. आज जो घटना हुई है, वैसा कभी नहीं हुआ. शायद देश के अन्य राज्यों में भी ऐसा व्यवहार राज्यपाल के साथ नहीं हुआ है.
  • नियमों से सदन चलता है, लेकिन जब विपक्ष ऐसी हरकत करता है तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था से अपनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं होती.
  • सीएम ने कहा देश भर में कांग्रेस का सफाया हो रहा है. पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की हार हुई. अब कांग्रेस की जमीन खिसक रही है जिसके चलते कांग्रेस अब फ्रस्ट्रेशन में है.
  • हिमाचल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है. विपक्ष में हिम्मत है तो हमसे लड़े. सीएम ने कहा विपक्ष ने राज्यपाल को जलील करने की कोशिश की.
  • राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार कर विपक्ष ने सारी सीमाएं लांघ दी.

13:36 February 26

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा विपक्ष के नेता ने जिस तरह का आचरण किया है वो शर्मनाक है.

13:26 February 26

निलंबन प्रस्ताव पर सदन में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर अब अपनी बात रख रहे हैं

 गोविंद ठाकुर ने कहा विपक्ष के इस व्यवहार के लिए कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा आज देश दुनिया में हिमाचल शर्मसार हुआ है.

13:21 February 26

सदन में अब नरेंद्र बरागटा बोल रहे हैं

नरेंद्र बरागटा ने कहा, हिमाचल के इतिहास में ऐसी दुखद घटना कभी नहीं हुई है. नरेंद्र बरागटा ने कहा इस घटनाक्रम से सबका सिर नीचा हुआ है. 

13:20 February 26

राकेश पठानिया ने कहा मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष पद के लायक नहीं हैं.

13:18 February 26

अब इस प्रस्ताव पर वन मंत्री राकेश पठानिया अपनी बात रख रहे हैं.

अब इस प्रस्ताव पर वन मंत्री राकेश पठानिया अपनी बात रख रहे हैं. राकेश पठानिया ने कहा, कांग्रेस ने आज हिमाचल को शर्मसार किया.

13:16 February 26

सुरेश भारद्वाज अब सदन में प्रस्ताव रख रहे हैं

राज्यपाल के साथ जिस तरह का अभद्र व्यवहार किया गया वो सदन की गरिमा के प्रतिकूल है.  319 नियम के तहत मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन, सतपाल रायजादा, विनय कुमार व सुंदर ठाकुर को सम्पूर्ण सत्र के लिए निलंबित किया जाए.

13:12 February 26

विपक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी कम है: सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी कम है. उन्होंने कहा एक लाइन के बाद भी राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ हुआ माना जाता है, लेकिन जिस तरह विपक्ष ने राज्यपाल का काफिला रोका वह दुखद है.

13:09 February 26

विपक्ष चर्चा कर सकता है, गरिमा से विरोध कर सकता है लेकिन विपक्ष ने संविधान का उल्लंघन किया है: सुरेश भारद्वाज

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा, नेता प्रतिपक्ष ने सदन के भीतर व बाहर परम्पराओं को तोड़ते हुए राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि ये दिन शर्म का दिन है.

13:03 February 26

पहले सदन स्थगित पर नियमों में प्रावधान है कि सदन दुबारा कॉल कर सकता है. नियम 346 के तहत सदन फिर से बुलाया गया है.

संसदीय कार्य मंत्री सदन में बोल रहे हैं.

13:01 February 26

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू. विपक्ष का कोई सदस्य सदन में नहीं आया.

सीएम जयराम सदन के भीतर पहुंचे. विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी सदन में पहुंचे.

12:59 February 26

सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य सदन के भीतर आ गए हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा, राज्यपल के साथ जो किया गया उसकी निंदा करता हूं. जिस तरह से राज्यपाल का रास्ता रोका गया. राज्यपाल का और अभिभाषण की प्रति  लेकर उनपर फेंकी गई उससे आहत हूं. नेता प्रतिपक्ष का पद शर्मसार हुआ है.

12:47 February 26

कांग्रेस सदस्यों पर निलंबन की तलवार!

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामा हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने खूब हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. हंगामे के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा हुआ मान कर पटल पर रखा गया. इसके बाद सदन सोमवार तक स्थगित कर दिया गया.

विपक्ष के सदस्य बाद में राज्यपाल के काफिले की गाड़ियों के आगे लेट गए और मंत्रियों तक से धक्का मुक्की हुई. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से सभी सकते में आ गए. बाद में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और सीएम जयराम ठाकुर सहित कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने आपात बैठक की और ये तय किया गया कि 12 बजकर 50 मिनट पर फिर से सत्र शुरू किया जाएगा.

आपात परिस्थितियों में फिर से बुलाये गए सत्र में विपक्ष के सदस्यों पर कोई सख्त एक्शन लिया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार कांग्रेस सदस्यों के निलंबन जैसा फैसला ले सकते हैं.

12:34 February 26

दोपहर 12.50 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही.

12:01 February 26

राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेटे कांग्रेस विधायक

वीडियो.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गाड़ी के आगे कांग्रेस विधायक लेटे. मंत्रियों से भी धक्का मुक्की की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल को पूरा अभिभाषण पढ़ना चाहिए था.

11:47 February 26

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

11:32 February 26

धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करीब 16 मिनट तक अभिभाषण पढ़ा. इसी बीच विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे और बाद में अभिभाषण को पढ़ा हुआ मानकर सदन के पटल पर रख दिया गया. बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सदन को सोमवार तक स्थगित कर दिया.

11:27 February 26

सोमवार दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

11:21 February 26

विपक्ष के हंगामे के बाद सदन स्थगित

राज्यपाल ने अभिभाषण खत्म किया. विपक्ष ने कहा राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा.

11:19 February 26

राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन में विपक्ष का हंगामा.

  • राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा अब कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो रहा है. राज्यपाल ने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार को कोरोना काल में केंद्र से 43 करोड़ की मदद मिली.
  • राज्यपाल ने गरीब कल्याण योजना के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सराहा.
  • प्रदेश में टीकाकरण बेहतर तरीके से हो रहा है.
  • सदन में विपक्ष का हंगामा.
  • गैस, पेट्रोल के दाम पर सदन में विपक्ष का हंगामा

ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

11:15 February 26

पीएम मोदी ने भी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की तारीफ की: राज्यपाल

कोरोना से निपटने के लिए कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य संस्थान बनाए गए. इस दौरान फ्रंटलाइन वर्करों ने अच्छा काम किया. सभी कोरोना वॉरियर्स  ने अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाई. प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान से 65 लाख लोगों की जांच हुई.

11:10 February 26

कोरोना संकट काल में ढाई लाख लोग बाहर से प्रदेश लाए गए: राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा में किसी को जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं होने दी. जरूरतमंद लोगों को भोजन कपड़े आदि सुलभ करवाए गए. प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को बुलाया गया. राशन फल दवा की कमी नहीं होने दी गई. 1750 दुकानों से 17 लाख परिवारों को घर पर भोजन दवा पहुंचाई गई.

11:04 February 26

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के पूर्ण राजयत्व की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी.

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा, कोरोना महामारी के कारण 2020 का वर्ष कठिन रहा. राज्य सरकार ने कई कदम उठाए. लॉक डाउन से पूर्व शिक्षा संस्थान बन्द किये थे. इस दौरान सरकार ने काफी एहतियात बरती. फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया.

11:03 February 26

विधानसभा पहुंचे राज्यपाल, गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

वीडियो.

विधानसभा पहुंचे राज्यपाल, गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. विस अध्यक्ष विपिन परमार और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य ने स्वागत किया. अभिभाषण के लिए सदन के भीतर आए राज्यपाल. राष्ट्रगान के साथ अभिभाषण शुरू.

11:00 February 26

राज्यपाल के परिवार के सदस्य अभिभाषण सुनने के लिए सदन में पहुंचे.

10:27 February 26

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. इस बार बजट सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. विधानसभा के बजट सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. इनमें अधिकतर प्रश्न महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, विभिन्न संस्थानों में रिक्त पद, पर्यटन, उद्यान और पेयजल की आपूर्ति और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से संबंधित हैं. 

ये भी पढ़ें: सर्पदंश का इलाज ढूंढने के लिए WHO द्वारा गठित टीम में डॉ. ओमेश भारती विशेषज्ञ के रूप में शामिल

Last Updated :Feb 26, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.