ETV Bharat / state

Himachal News: TGT, हेडमास्टर व लेक्चरर को मिलने वाला है प्रमोशन का तोहफा, प्रक्रिया पूरी होते ही जारी होंगे आदेश

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में इन दिनों प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शिक्षा मंत्री कार्यालय से ये संकेत आए हैं कि टीजीटी प्रमोशन से जुड़े कागजात तैयार किए जाएं, लेकिन पहले स्कूल लेक्चरर से प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाए. पढ़ें पूरा मामला... (Himachal News) (HP Teachers Promotion).

Himachal News
फाइल फोटो.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों की उम्मीदें जल्द पूरी होंगी. राज्य के शिक्षा विभाग में इस समय टीजीटी, हेडमास्टर व लेक्चरर प्रमोट होने का इंतजार कर रहे हैं. तय प्रक्रिया के अनुसार टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स प्रमोट होकर स्कूल लेक्चरर बनेंगे. इसी तरह स्कूल लेक्चरर व हेडमास्टर की प्रमोशन प्रिंसिपल के रूप में होनी है. मौजूदा समय में स्कूल लेक्चरर और हेडमास्टर से प्रिंसिपल बनने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 160 है. इसी तरह टीजीटी से स्कूल लेक्चरर के पद पर प्रमोट होने वालों की संख्या 450 के करीब है. शिक्षा विभाग में इन दिनों प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शिक्षा सचिव राज्य से बाहर गए थे. उनके वापस लौटते ही सोमवार से शुरू होने वाले नए सप्ताह में प्रमोशन लिस्ट की प्रक्रिया तेज होगी.

वहीं, स्कूलों में पार्ट टाइम वाटर कैरियर भी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं. उनकी सेवाएं 11 साल के बाद नियमित होती हैं. यानी 11 साल पार्ट टाइम वाटर कैरियर का काम करने वाले पहले होल टाइमर व फिर नियमित होने के पश्चात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनते हैं. इस तरह सात सौ वाटर कैरियर भी बेसब्री से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. खैर, पहले शिक्षकों से जुड़ी प्रमोशन की बात करते हैं. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स यानी टीजीटी की प्रमोशन प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षा मंत्री कार्यालय से ये संकेत आए हैं कि टीजीटी प्रमोशन से जुड़े कागजात तैयार किए जाएं, लेकिन पहले स्कूल लेक्चरर से प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाए. यानी पहले लेक्चरर प्रमोट होकर स्कूल प्रिंसिपल बनेंगे. ऐसे शिक्षकों की संख्या 160 के करीब है. सबसे पहले ये प्रमोशन लिस्ट राज्य सरकार के शिक्षा सचिव कार्यालय से जारी होगी. इस प्रमोशन लिस्ट के आने के बाद फिर स्कूल लेक्चरर के पदों पर रिक्तियां सृजित होंगी. उसके बाद टीजीटी कोटे से शिक्षक प्रमोट होकर इन खाली हुए स्कूल लेक्चरर के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री कार्यालय से डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन को कहा गया है कि पहले टीजीटी से स्कूल लेक्चरर पदों पर प्रमोशन की प्रतीक्षा की जाए. इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग में ही एक अन्य शिक्षक वर्ग की ट्रांसफर से जुड़े मामले में भी नई अपडेट है. अदालती आदेश के बाद जूनियर बेसिक टीचर वर्ग में अंतरजिला म्यूचुअल ट्रांसफर के मामलों में सरकार के पास आए प्रस्ताव रिजेक्ट हो गए हैं. इनमें से कई मामलों में हाई कोर्ट से तबादला प्रस्ताव पर गौर करने के लिए विभाग के पास आए थे. शिक्षा विभाग ने ये प्रस्ताव सरकार को अनुमति के लिए भेजे थे, परंतु उनमें से अधिकांश प्रस्ताव खारिज हो गए हैं. ऐसे में आने वाला सप्ताह शिक्षकों के फैसलों वाला सप्ताह होगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: राशन कार्ड धारकों को इस महीने मिलेगा जुलाई का बचा हुआ चीनी का कोटा

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.