ETV Bharat / state

हिमाचल के 2 नए मंत्रियों को मिले विभाग, विक्रमादित्य सिंह से छिना ये Department

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 7:25 PM IST

Himachal Cabinet Portfolio: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 नए मंत्रियों को 30 दिन के इंतजार के बाद पोर्टफोलियो आवंटित कर दिए गए हैं. बता दें कि राजेश धर्माणी को टेक्निकल एजुकेशन वोकेश्नल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन दिया गया है, जबकि यादवेंद्र गोमा आयुष और खेल विभाग दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rajesh Dharmani, Yadvender Goma
डिजाइन फोटो.

शिमला: हिमाचल प्रदेश 2 नए मंत्रियों को 1 महीने के बाद विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. राजेश धर्माणी को टेक्निकल एजुकेशन वोकेश्नल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन दिया गया है, जबकि यादवेंद्र गोमा आयुष और खेल विभाग दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में नए मंत्रियों ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से टेक्निकल एजुकेशन वोकेश्नल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन विभाग वापस लिया गया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवा एंव खेल विभाग वापस लिया गया है. विक्रमादित्य सिंह के पास अब सिर्फ PWD विभाग बचा है. बता दें कि 12 दिसंबर को दूसरे कैबिनेट विस्तार के तहत इन दोनों को मंत्री बनाया गया था. बता दें कि राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वहीं, यादवेंद्र गोमा जयसिंहपुर से दूसरी बार विधायक बने हैं. अब कुल हिमाचल कैबिनेट में कुल 11 मंत्री हो चुके हैं. अब सुक्खू कैबिनेट में सिर्फ एक पद बचा है.

Rajesh Dharmani, Yadvender Goma
नोटिफिकेश की कॉपी.

यह है हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल

  • सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री
  • मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री
  • डॉ. धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य मंत्री
  • हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री
  • चौधरी चंद्र कुमार, कृषि मंत्री
  • जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री
  • रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
  • अनिरुद्ध सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री
  • विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री
  • राजेश धर्माणी, तकनीकी शिक्षा मंत्री
  • यादविंदर गोमा, आयुष मंत्री

ये भी पढ़ें- SP शिमला की स्टेटस रिपोर्ट में खुलासा: संजय कुंडू ने आईओ DSP को दी थी परिणाम भुगतने की धमकी

Last Updated : Jan 9, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.