ETV Bharat / state

CM सुक्खू के निर्देश के बाद एक्शन में वन विभाग, कांगड़ा में बनेगा एक बड़ा चिड़ियाघर, अधिकारी बनाएंगे प्लान

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:34 PM IST

कांगड़ा जिले में एक बड़ा चिड़ियाघर (Zoo in Kangra district) बनाने के लिए वन विभाग ने हरकत तेज कर दी है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश जू एंड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी की कार्यकारी समिती की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में वन विभाग की बैठक.
शिमला में वन विभाग की बैठक.

शिमला: कांगड़ा जिले में एक बड़ा चिड़ियाघर बनाने के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) के आदेशों पर वन विभाग ने अमल करना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश जू एंड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी की कार्यकारी समिती की बैठक (Forest Department meeting in Shimla) में आज सीएम के दिशानिर्देशों के अनुसार कांगड़ा जिले में एक बड़ा चिड़ियाघर बनाने के बारे भी चर्चा की गई. प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग राजीव कुमार ने मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला एवं वन मंडलाधिकारी हमीरपुर को इस नए चिड़ियाघर (Zoo in Kangra district) के निर्माण के लिए चिन्हित स्थान पर जानवरों के बाड़े व पर्यटकों की सुविधा के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश जू एंड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी की कार्यकारी समिती की ये दूसरी बैठक थी, जो मंगलवार को राजीव कुमार की अध्यक्षता में शिमला के होटल हॉलडे होम में हुई. इस बैठक में राज्य के चिड़ियाघरों को सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया और वन्य प्राणी प्रभाग द्वारा सोसाइटी के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. हिमाचल प्रदेश जू एंड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी के सीईओ एवं अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर ने वन्य प्राणी प्रभाग में चल रहे कार्यों का विवरण बैठक में प्रस्तुत किया.

मुख्य अरण्यपाल शिमला, धर्मशाला एवं शमशी, वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी शिमला, हमीरपुर, कुल्लू, चबां एवं सराहन ने पिछले किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया, साथ ही आने वाले वर्ष की कार्य योजना के बारे में अवगत करवाया. बैठक में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला उपासना पटियाल, मुख्य अरण्यपाल शमशी मीरा शर्मा, मुख्य अरण्यपाल शिमला, वन मंडलाधिकारी रविशंकर, आर रॉयस्टन, अशोक नेगी, सरोज वर्मा, वेटनरी अधिकारी कर्ण सेहगल एवं सहायक अरण्यपाल कुल्लू राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: अब सिरमौर में भी चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इन 12 जगहों पर लगेंगे कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.