ETV Bharat / state

Himachal Election 2022: कांग्रेस के 8 और नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:27 PM IST

himachal pradesh assembly election 2022: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने आठ और नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी बागी नेताओं पर एक्शन लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Election 2022
कांग्रेस के 8 और नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी बागी नेताओं पर एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने आठ और नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है. इनमें आनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के महासचिव लोक राज ठाकुर, शेर सिंह ठाकुर व विजय कंवर, आनी से पंकज कुमार, शिमला शहरी से अभिषेक भरवलिया, सुलह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील कुमार व जसवां परागपुर से मुकेश कुमार का नाम शामिल है. इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. (Congress leaders expelled) (congress leaders expelled from party) (himachal pradesh assembly election 2022)

इससे पहले कांग्रेस ने तीन पूर्व विधायकों समेत 6 नेताओं को भी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था. इनमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, दो पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट और जगजीवन पाल समेत छह नेताओं के नाम शामिल थे. इसके अलावा ठियोग से विजय पाल खाची, आनी से परस राम और जयसिंहपुर से सुशील कौल को भी निष्कासित किया गया था. ये सभी नेता टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें- जब आमने-सामने हुए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता तो रूक गया जेपी नड्डा का काफिला, तनावपूर्ण हुआ माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.