ETV Bharat / state

सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 376 नए मामले आए सामने, 340 मरीज हुए रिकवर, एक्टिव मामले हुए 1905

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:18 PM IST

हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार को कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की बात करें तो प्रदेश में 1905 एक्टिव मामले हैं. (coronavirus in himachal) (corona cases himachal).

Himachal Corona Update
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला/सोलन: सोमवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 376 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर से 5320 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विभाग द्वारा लिए गए थे. जिसमें से आज 376 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 340 लोग आज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1905 रह चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला बिलासपुर में आज 42,चंबा में 22, हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 137, किन्नौर में 7, कुल्लू में 10, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 73, शिमला में 28, सिरमौर में 23, सोलन में 19, ऊना में 12 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, लगातार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों को लेकर भी प्रदेश के जिलों में अलर्ट जारी है. बिलासपुर जिले में इस वक्त 190, चंबा में 88, हमीरपुर में 289, कांगड़ा में 516, किन्नौर में 25, कुल्लू में 71, लाहौल स्पीति में 9, मंडी में 275, शिमला में 124, सिरमौर में 115, सोलन में 87 और ऊना जिले में 116 एक्टिव मामले हैं.

प्रदेश के जिला बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों को देखते हुए विभाग अलर्ट मोड पर है और यहां पर विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सेंपलिंग की जा रही है. हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,19,048 हो चुका है. वहीं, अब तक 3,12,913 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 4209 लोगों की मृत्यु भी हुई है.

Read Also- G20 शिखर सम्मेलन को लेकर खास हैं तैयारियां, प्रदेश सरकार की ओर से गाला डिनर का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.