ETV Bharat / state

राठौर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- लुभावनी घोषणाएं कर लोगों को किया जा रहा भ्रमित

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:44 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने किसानों और बागवानों की सुध नहीं ली है. सरकार इनके हितों से खिलवाड़ कर रही है. सिर्फ सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं कर प्रदेश के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, Congress President Kuldeep Singh Rathore
फोटो

शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने एक बार फिर जयराम सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश सरकार द्वारा सेब, आम व नीबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्यों में मात्र एक रुपये की वृद्धि को उन्होंने ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को ना तो बागवानों की कोई चिंता है और ना ही किसानों की.

उन्होंने कहा है कि सरकार बागवानों और किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है. सरकार इनकी कोई भी मदद नहीं कर रही है और इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौर ने आज यहां एक बयान में प्रदेश में चार उपचुनावों से पहले मंडी संसदीय क्षेत्र समेत जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर व अर्की विधानसभा क्षेत्रों में उनके मंत्रियों द्वारा की जा रही घोषणाओं को चुनावी घोषणाएं करार दिया है.

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने इन क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली है और आज इन क्षेत्रों में अनेक लोक लुभावनी घोषणाएं कर लोगों को भ्रमित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जुब्बल कोटखाई दौरे को पूरी तरह चुनावी दौरा बताते हुए कहा कि दिवंगत नरेंद्र बरागटा के जीते जी उन्होंने इस क्षेत्र की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. आज उनके जाने के बाद यहां उप मंडल व बीडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा केवल राजनैतिक लाभ के लिए ही है.

इस क्षेत्र में यह मांग बहुत पहले से की जा रही थी और लोगों की सुविधा के लिए यह बहुत ही आवश्यक भी था पर उन्हें संदेह है कि यह घोषणा पूरी होगी के नहीं, क्योंकि भाजपा ने अब तक प्रदेश के लोगों से किए अपने कोई भी चुनावी वायदे पूरे नहीं किए हैं.

कुलदीप राठौर ने बागवानों के साथ हो रहे अन्याय पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है. वहीं, सड़कों की खस्ता हालत है. ऐसे में ना तो सेब की ढुलाई की समुचित व्यवस्था की गई है और न ही विपणन की कोई व्यवस्था अब तक की गई है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बागवानों को ना तो समय पर फफूंद नाशक ही उपलब्ध करवाए और ना ही कीटनाशक उपलब्ध करवाए. इसकी वजह से भी सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सेब के समर्थन मूल्यों में कम से कम 20 रुपये की वृद्धि की जानी चाहिए. जिससे इन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकें.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.