ETV Bharat / state

जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:37 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को जयपुर पहुंचे. वह आज (Sukhvinder Singh Sukhu will join Bharat Jodo Yatra) दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी सीएम के साथ ही आए. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि विधानसभा सत्र के बाद ही कैबिनेट का गठन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

वीडियो

जयपुर. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को (Sukhvinder Singh Sukhu will join Bharat Jodo Yatra) जयपुर पहुंचे. यहां से दौसा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए. राहुल गांधी के साथ सभी 40 हिमाचल प्रदेश के विधायकों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ जयपुर पहुंचे राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया कि पहले विधानसभा का सत्र होगा और उसके बाद ही कैबिनेट का गठन होगा.

कैबिनेट को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. वहीं जयपुर पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी ने 100 दिन पहले जो यात्रा शुरू की और उसी अमृत विचारधारा का प्रतिनिधित्व किया जिसने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. अब हम सभी 40 विधायक अपने प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मिलकर इस यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह संदेश सबको देना चाहते हैं कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आते हैं लेकिन उसके बावजूद वहां की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है.

आज हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. क्योंकि विधायक चुने जाने के बाद हमारा दायित्व बनता है कि हम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनसे मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दें. वहीं जब कैबिनेट में विवाद का सवाल हुआ तो सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभारी राजीव शुक्ला को आगे कर दिया और राजीव शुक्ला ने कहा कि कैबिनेट को लेकर हिमाचल में कोई विवाद नहीं है और विधानसभा सत्र के बाद ही कैबिनेट का गठन होगा.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें पहले विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सुखविंदर सिंह ने कहा कि इस पर काम शुरू हो चुका है और अगले 1 महीने में इसे हिमाचल में लागू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.