ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: निवेशकों के लिए ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की स्थापना करेगी हिमाचल सरकार

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:54 PM IST

Himachal Budget 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Himachal Budget 2023: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर निवेश की स्थितियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति, 2019 की समीक्षा करना आज के समय की जरूरत है. इसलिए सरकार शीघ्र ही नई औद्योगिक निवेश नीति लाएगी. उन्होंने कहा कि इसके तहत सरकार ओपन आर्म पॉलिसी का अनुसरण करेगी और मौजूदा सिंगल विंडो सिस्टम को ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन में बदला जाएगा. इसके आधार पर राज्य सरकार निवेशकों को प्लग एंड प्ले के आधार पर उद्योगों को स्थापित करने की सुविधा देगी. इसके लिए सरकार जल्द ही विधानसभा में एक विधेयक लाएगी.

शिमला: हिमाचल सरकार राज्य में निवेशकों के लिए ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की स्थापना करेगी. इसके आधार पर राज्य सरकार निवेशकों को प्लग एंड प्ले के आधार पर उद्योगों को स्थापित करने की सुविधा देगी. इसके लिए सरकार जल्द ही विधानसभा में एक विधेयक लाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बजट में इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर निवेश की स्थितियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति, 2019 की समीक्षा करना आज के समय की ज़रूरत है. इसलिए सरकार शीघ्र ही नई औद्योगिक निवेश नीति लाएगी. उन्होंने कहा कि इसके तहत सरकार ओपन आर्म पॉलिसी का अनुसरण करेगी और मौजूदा सिंगल विंडो सिस्टम को ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन में बदला जाएगा. इसके लिए विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा. यह ब्यूरो समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक मंजूरियां प्रदान करने के लिए सिंगल रूफ होगा, जिससे निवेशकों को संबंधित कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

ब्यूरो निवेशकों को प्लग एंड प्लेट की सुविधा देगा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन निवेशकों को प्लग एंड प्ले के आधार पर सुविधा देगा. यानी यह ब्यूरो निवेशकों के लिए जमीन, विभिन्न विभागों से एनओसी सहित अन्य सभी मंजूरियां देकर देगा, निवेशकों को सिर्फ आकर निवेश करना होगा. उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल आदर्श निवेश मित्र राज्य के रूप में विकसित होगा और साथ में इससे रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी.

Read Also- Himachal Budget 2023: हिमाचल में पहली बार बागवानों के लिए बनेगी पॉलिसी, मछली पालन पर 80% सब्सिडी

Read Also- Himachal Budget 2023: हिमाचल में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सीएम सुखविंदर का ऐलान- कांगड़ा जिला बनेगा टूरिज्म कैपिटल

Read Also- निगमों, पंचायतों और परिषदों के जनप्रतिनिधियों की आय में बढ़ोतरी, आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को भी सरकार का तोहफा

Read Also- Himachal Budget 2023: हर 100 रुपये में से सिर्फ 29 रुपये विकास पर होंगे खर्च, CM सुक्खू ने पेश किया 53,413 करोड़ का बजट, पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं

20 करोड़ के निजी निवेश लगाने के लिए कदम उठाएगी सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में विनिर्माण, पर्यटन, ऊर्जा, निर्माण, आवास इत्यादि क्षेत्र में लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये का निजी निवेश लाने के लिए प्रयास करेगी, जिसके तहत करीब 40 हज़ार प्रत्यक्ष और 50 हज़ार अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर पैदा होंगे.

सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का सर्वे करवाएगी सरकार: हिमाचल में स्थापित उद्योगों में से लगभग 99 फीसदी उद्योग सूक्ष्म, लघु व मध्यम श्रेणी के तहत आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भारत सरकार इन उद्योगों का सर्वेक्षण व विशेषण करवाती थी. लेकिन इस तरह का सर्वेक्षण पिछले एक दशक से राज्य में नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग विभाग के माध्यम से इन उद्योगों का विस्तृत सर्वेक्षण करवाएगी ताकि इन उद्योगों की समस्याओं की पहचान कर उनका उचित निवारण किया जा सके.

हस्तशिल्प उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध करवाएगी सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में यूनिटी मॉल का निर्माण करेगी. इसके माध्यम से हिमाचल प्रदश के जीआई उत्पाद, हस्तशिल्प उत्पाद एवं अन्य राज्यों के हस्तशिल्प उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.