ETV Bharat / state

भाजपा संगठनात्मक चुनाव के लिए तैयार, BJP को दिसंबर तक मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 5:41 PM IST

प्रदेश भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को इसको लेकर शिमला में बीजेपी पार्टी ऑफिस कार्यशाला का आयोजन किया.

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: संगठनात्मक चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिमला में सोमवार को भाजपा जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों की कार्याशाला का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठनात्मक चुनावों के सह प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने की. कार्यशाला की जानकारी देते हुए राजीव भारद्वाज ने बताया कि बूथ समितियों के चुनाव 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जोकि 30 सितंबर तक चलेंगे.

राजीव भारद्वाज बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 11 अक्टबूर से 31 अक्टूबर तक मण्डल अध्यक्ष का चुनाव, 11 नवंबर से 30 नवंबर तक जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं, 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा. बैठक में प्रदेश बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Intro:Body:संगठनात्मक चुनावों के जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों व मण्डल चुनाव प्रभारियों की कार्यशाला आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में समपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठनात्मक चुनावों के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राजीव भारद्वाज ने की। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री श्री चंद्रमोहन ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी पुरषोतम गुलेरिया विशेषरूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए डा0 राजीव भारद्वाज ने बताया कि बूथ समितियों के चुनाव 21 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं जोकि 30 सितम्बर तक सम्पन्न हो जाएंगे। इसके पश्चात 11 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक मण्डल अध्यक्ष का चुनाव, 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा। 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2019 के बीच प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
डा0 राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा जी ने उपस्थित जिला व मण्डल चुनाव अधिकारियों को संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
डा0 राजीव भारद्वाज ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव सर्वसम्मति से केन्द्रीय समय सारणी के अनुरूप पूर्ण कर लिये जाएगें।
इस बैठक में सुखराम चौधरी, गणेश दत, रतन सिंह पाल, संदीपनी भारद्वाज, सूरत नेगी, रमेश चोजड़, श्रीमती विनोद चंदेल, नरेश शर्मा, अजय श्याम, संजय सूद, ईश्वर रोहाल, राजपाल सिंह, आशुतोष वैद्य, पवन गुप्ता, लाज कृष्ण, लोकेश्वर शर्मा, विनय गुप्ता, प्रमोद ठाकुर, रामेश्वर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.