ETV Bharat / state

हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, वि-सैट लिंक होंगी सभी पंचायतें

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:48 PM IST

लाहौल-स्पीति जिला में भारत नेट परियोजना के तहत सेटेलाइट आधारित विसैट लिंक के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाना शुरू कर दी है. जिला लाहौल-स्पीति की ग्राम पंचायत कोलोंग पहली पंचायत है जिसे आज इंटरनेट सुविधा से जोड़ा गया. वहीं, लाहौल-स्पीति, किनौर, पांगी तथा भरमौर की 153 पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा.

high speed internet provided in 153 panchayats in HP

शिमला: राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति जिला में भारत नेट परियोजना के तहत सेटेलाइट आधारित विसैट लिंक के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाना शुरू कर दी है. जिला लाहौल-स्पीति की ग्राम पंचायत कोलोंग पहली पंचायत है जिसे आज इंटरनेट सुविधा से जोड़ा गया.

नई परियोजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग पूरा साल इंटरनेट की सुविधा से जुड़े रहेंगे क्योंकि इसके लिए ऑप्टिकल फाइबर की आवश्यकता नहीं रहेगी.

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इस सुविधा से जिला लाहौल-स्पीति के व्यापक क्षेत्र को जोड़ा गया जहां अब तक मोबाईल तथा इंटरनेट की सुविधा नहीं थी.

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पिति, किन्नौर, पांगी और भरमौर की सभी पंचायतों को वहां की कठिन भौगोलिक और मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए वीसैट से जोड़ा जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों की कुल 153 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा और इसी वर्ष सर्दियों से पूर्व लगभग आधी से ज्यादा पंचायतों को यह सुविधा मिल जाएगी. आपको बता दें कि जनजातीय क्षेत्र होने की वजह से यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं होती.

उन्होंने कहा कि इन दुर्गम क्षेत्रों के लगभग एक लाख से ज्यादा लोग इस सुविधा से लाभान्वित होंगे. यह सुविधा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध होगी जहां से सरकारी कार्यालय भी इसे प्राप्त कर सकेंगे.

परिजोयना के तहत व्यावसायिक आधार पर निजी कनेक्शन भी लिए जा सकते हैं. भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस कार्यक्रम का समन्वय हिमाचल प्रदेश सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है और विभाग राज्य में इस परियोजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड, टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है.

Intro:Body:लाहौल-स्पीति, किनौर, पांगी तथा भरमौर की 153 पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा

जिला लाहौल-स्पीति की ग्राम पंचायत कोलोंग भारत नेट परियोजना के तहत जुड़ने वाली पहली पंचायत बनी

राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति जिला में भारत नेट परियोजना के तहत सेटेलाईट आधारित वीसैट लिंक के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाना आरम्भ कर दी है। जिला लाहौल-स्पीति की ग्राम पंचायत कोलोंग पहली पंचायत है जिसे आज इंटरनेट सुविधा से जोड़ा गया इससे वहां के स्थानीय लोग पूरे वर्ष इंटरनेट की सुविधा से जुड़े रहेंगे क्योंकि इसके लिए आॅपिटकल फाइबर की आवश्यकता नहीं रहेंगी।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इस सुविधा से जिला लाहौल-स्पीति के व्यापक क्षेत्र को जोड़ा गया जहां अब तक मोबाईल तथा इंटरनेट की सुविधा नहीं थी।

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पिति, किन्नौर, पांगी तथा भरमौर की सभी पंचायतों को वहां की कठिन भौगोलिक और मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए वीसैट से जोड़ा जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों की कुल 153 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा और इसी वर्ष सर्दियों से पूर्व लगभग आधी से ज्यादा पंचायतों को यह सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दुर्गम क्षेत्रों के लगभग एक लाख से ज्यादा लोग इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। यह सुविधा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध होगी जहां से सरकारी कार्यालय भी इसे प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक आधार पर निजी कनेक्शन भी लिए जा सकते है। भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस कार्यक्रम का समन्वय हिमाचल प्रदेश सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है और विभाग राज्य में इस परियोजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए भारत ब्राॅडबैंड नेटवर्क लिमिटेड, टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.