ETV Bharat / state

Heavy Rain In Shimla: भारी बारिश से शिमला में तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, पुलिस बैरक पर गिरा पेड़, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 4:14 PM IST

Heavy Rain In Shimla
भारी बारिश से शिमला में तबाही

शिमला में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से सड़कें बाधित है. वहीं, पुलिस बैरक पर भी एक पेड़ आ गिरा. गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को कुछ नहीं हुआ.(Heavy rain in Shimla) (Shimla Landslide)(tree fell on police barrack in Shimla)(Himachal Monsoon).

भारी बारिश से शिमला में तबाही!

शिमला: हिमाचल में मानसन की बारिश कहर बनकर बरस रही है. राजधानी शिमला में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. विकासनगर में जहां लैंडस्लाइड के चलते सड़क पूरी तरह से धंस गई. वही, हिमलैंड में भी आज सुबह भारी-भरकम मलबा सड़क पर आ गया, जिसके चलते यातायात ठप हो गया है.

Heavy Rain In Shimla
भारी बारिश से शिमला की सड़क क्षतिग्रस्त

छोटा शिमला विकासनगर के लिए वाहनो की आवाजाही बंद हो गई. वही, लैंडस्लाइड से भवन को भी खतरा हो गया है. मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. छोटा शिमला संजौली के लिए वाहन लक्कड़ बाजार हो कर जा रहे हैं. जबकि विकासनगर के लिए टूटीकंडी से होकर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिस बैरक पर पेड़ आ गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जब यह पेड़ गिरा उस समय बैरक के अंदर पुलिस के 10 जवान आराम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. पेड़ की टहनियां अंदर तक आ गई थी.

Heavy Rain In Shimla
शिमला में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड

वही, खलीनी फॉरेस्ट कॉलोनी में आठ पेड़ नीचे आ गिरे, जिससे सड़क बंद होने के साथ ही भवनों को नुकसान हुआ है. पेड़ की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से सुबह से यातायात भी ठप है. मौके पर स्थनीय पार्षद पहुंचे. पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. पार्षद चमन ने बताया कि सुबह ही ये पेड़ गिरे हैं, जिससे भवन को नुकसान हुआ है. दो गाड़िया भी पेड़ की चपेट में आ गई है. कुछ अन्य पेड़ भी गिरने की कगार पर है. वही, टूटी कंडी में सड़क किनारे खड़ी निजी बस पर पेड़ आ गिरा, जिससे बस को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: BILASPUR LANDSLIDE: बरसाती आफत! लैंडस्लाइड से शिमला धर्मशाला हाईवे बंद, सड़क किनारे खड़ें ट्रकों और कई घरों को चपेट में लिया

Last Updated :Aug 13, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.