ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, तापमान में भारी गिरावट, 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:39 PM IST

हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

orange alert for heavy rain issued in Himachal
हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में भी बारिश का सिलसिला सुबह से जारी है. शिमला में पिछले लगभग 4 घंटों से जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जहां तापमान में कमी आई है, वहीं स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों की रानी धुंध की आगोश में समा गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम: बारिश के कारण जहां ठंड में इजाफा हुआ है, तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो गए हैं. हिमाचल में अप्रैल माह इस बार गर्मियों की जगह ठंड लेकर आ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है.

orange alert for heavy rain issued in Himachal
हिमाचल में 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम.

प्रदेश में सक्रिया हुआ पश्चिमी विक्षोभ: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया की इस समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, आज कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि की भी संभावना है. प्रदेश में 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट आई है. आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बारिश मेहरबान, किसान परेशान: बता दें की जैसे-जैसे प्रदेश में मौसम के मिजाज बिगड़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही किसानों बागवानों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. जहां पहले ही लगातार हो रही बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंच चुका है, वहीं अब ओलावृष्टि किसानों-बागवानों की मुश्किलें और बढ़ाने वाली है. कुछ दिनों पहले भी ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को काफी नुकसान पहुंचाया था. वहीं, अगर दोबारा ओलावृष्टि होती है तो इस बार पहले से प्रभावित फसलों को और भी ज्यादा नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Solan: सोलन में भारी बारिश का दौर जारी, तामपान में आई गिरावट, मटर की फसल को लेकर किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.