ETV Bharat / state

Heavy Rain in Himachal: हिमाचल में बरसात ने ली 176 लोगों की जान, 5361 करोड़ का नुकसान, 7364 आशियाने चढ़े बारिश की भेंट

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 3:14 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मानसून से हो रही तबाही अभी थमती नजर नहीं आ रही है. अभी तक प्रदेश को मानसून से 5361 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है. जबकि अभी भी इसके और ज्यादा बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. बरसात के कहर में कई लोगों की जानें भी गई है और की आशियाने भी मानसून की भेंट चढ़े हैं. (Heavy Rain in Himachal) (Himachal Monsoon Loss)

Himachal Monsoon Loss
हिमाचल में मानसून से नुकसान.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आसमान से अबकी बार आफत की बारिश बरस रही है. भारी बारिश से सड़कों, पुलों और पानी की परियोजनाओं और निजी संपत्ति के नुकसान के साथ भारी जानी नुकसान भी हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मानसून अब तक प्रदेश में 176 लोगों की जान ले चुकी है. जबकि करीब 200 लोग घायल हुए हैं. प्रदेश को अब तक बरसात से 5361 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि हजारों आशियाने और गौशालाएं ढह गई है.

बरसात की भेंट चढ़ी 176 जिंदगियां: हिमाचल प्रदेश में मानसून में संपत्तियों के साथ ही भारी जानी नुकसान भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि बरसात में अब तक 176 लोगों की मौत हुई है, जबकि मानसून में करीब 198 लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश के कारण सड़कों, जल परियोजनाओं, निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. अब तक प्रदेश में 5361 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है, हालांकि इसके और बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है.

Himachal Monsoon Loss
हिमाचल में बरसात ने ली 176 लोगों की जान

प्रदेशभर की 566 सड़कें बंद: मिली जानकारी के अनुसार इस बरसात में पीडब्ल्यूडी को 1739 करोड़ का नुकसान आंका गया है. सैकड़ों सड़कों के साथ करीब 34 पुल भी बारिश में क्षतिग्रस्त हुए हैं और 14 पुल बाढ़ में बह गए हैं. लगातार हो रही बारिश प्रदेश में कई सड़कें बंद हो रही हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी 566 सड़कें प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अवरुद्ध हैं. इनमें 363 सड़कें लोक निर्माण विभाग शिमला जोन की बंद हैं, जबकि 152 सड़कें मंडी जोन की बंद हैं. वहीं, कांगड़ा जोन के तहत 39 सड़कें और हमीरपुर जोन में 10 सड़कें बाधित हैं. दो एनएच भी अभी तक बाधित हैं. पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों को बहाल करने के काम में टिप्पर, जेसीबी सहित करीब एक हजार मशीनें लगाई हुई हैं, लेकिन बार-बार हो रही बारिश से सड़कें फिर से बंद हो रही हैं.

भारी बारिश से IPH विभाग को करोड़ों का नुकसान: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पानी की परियोजनाओं को भी क्षति पहुंची है. जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग की करीब 8395 परियोजनाओं को बरसात से क्षति पहुंची है. इन परियोजनाओं में 6624 पेयजल की हैं. जिनमें से 6275 पेयजल परियोजनाएं अस्थाई तौर पर IPH विभाग द्वारा बहाल की गई हैं. इसके अलावा सिंचाई की 1516, फ्लड कंट्रोल की 181 व सीवरेज की 67 परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. बरसात से जल शक्ति विभाग को करीब 1543 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है. बिजली बोर्ड को भी करीब 1482 करोड़ का नुकसान आंका गया है. वहीं, बारिश के चलते कृषि और बागवानी विभाग को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है.

Himachal Monsoon Loss
हिमाचल में बरसात से 5361 करोड़ का नुकसान.

7364 परिवारों के आशियाने क्षतिग्रस्त: भारी बारिश से अबकी बार सैकड़ों मकान भी लैंडस्लाइड व फ्लड की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 7364 परिवारों के आशियाने भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिनमें 653 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 236 दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. 2 हजार से ज्यादा गौशालाएं इस बरसात में ढह गई है. मानसून के कहर में सैकड़ों पशुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी.

ये भी पढ़ें: Weather Update Himachal: 28 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Last Updated : Jul 27, 2023, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.