ETV Bharat / state

राजभवन में राज्यपाल ने किया SBI एटीएम का उद्घाटन, बेहतर सेवाओें के लिए की बैंक की सराहना

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST

रविवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अनुकूल भटनागर और उत्तर भारत के उच्च अधिकारियों ने रविवार को मुलाकात की. इस अवसर पर राज्यपाल ने बैंक अधिकारियों से आम ग्राहकों के लिए विशेषकर कृषि एवं जनजातीय क्षेत्रों में दी जा रही बैंकिंग सुविधा पर विस्तृत चर्चा की. इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन भी किया.

Governor Bandaru Dattatreya inaugurates SBI ATM at Raj Bhavan
फोटो.

शिमला: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अनुकूल भटनागर और उत्तर भारत के उच्च अधिकारियों ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की.

इस अवसर पर राज्यपाल ने बैंक अधिकारियों से आम ग्राहकों के लिए विशेषकर कृषि एवं जनजातीय क्षेत्रों में दी जा रही बैंकिंग सुविधा पर विस्तृत चर्चा की. इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया.

Governor Bandaru Dattatreya inaugurates SBI ATM at Raj Bhavan
फोटो.

राज्यपाल ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि एसबीआई द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में पूर्ण रूप से तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है और इसके 90 प्रतिशत से अधिक ग्राहक ऑनलाइन ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जो कोविड-19 की इस महामारी के दौरान फायदेमंद है.

उन्होंने कहा कि बैंक को विशेषकर महिलाओं, जनजातीय क्षेत्रों और अनुसूचित जाति एवं जनजातिय वर्ग के लिए अलग से लाभप्रद योजनाओं को लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्या पोर्टल जैसे अन्य छात्रवृति योजनाओं को और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है.

दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश मे बैंक की गरीब और कृषकों के लिए कवरेज को बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने बैंक शाखाओं को और स्तरोन्नत करने व गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर बल दिया. राज्यपाल ने सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को दिए जाने वाले सहयोग के बारे में भी जानकारी हासिल की. उन्होंने प्रदेश में बेहतर सेवाओं के लिए बैंक की सराहना की.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.